रेल विभाग में टीजीटी के 16 पदों पर साक्षात्कार होंगे

रेल इंजन कारखाना रेल इंजन कारखाना, चित्तरंजन (सीएलडब्ल्यू) में टीजीटी के 16 पद साक्षात्कार के माध्यम से भरे जाएंगे। बीएड, एमएड, एमएससी, एमई/एमटेक, एमसीए की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। साक्षात्कार 11 से 12, अप्रैल, 2025 तक चलेंगे।
इन विषयों में होगी भर्ती: अंग्रेजी, बंगाली, भौतिकी, रसायन, एसएसटी आदि।
योग्यता : बीएड, एमएड, एमएससी, एमई/ एमटेक, एमसीए आदि।
वेतनमान : 26,250 रुपये ।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (elw.indianrailways. gov.in) पर जाना होगा।
■ यहां 'न्यूज एंड रिक्रूटमेंट' के सेक्शन में जाकर 'रिक्रूटमेंट' पर क्लिक करें। यहां पर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर। इसे अच्छी तरह से पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
■ इसी नोटिफिकेशन में सबसे नीचे आवेदन फॉर्म है। ए-4 साइज के पेपर पर इसका प्रिंट निकाल लें। मांगी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें। संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी संलग्न करें और इसे लेकर निर्धारित तिथि पर साक्षात्कार स्थल पर समय से पहुंचे।
साक्षात्कार स्थल चितरंजन रेल इंजन कारखाना, मीटिंग रूम/जीएम ऑफिस बिल्डिंग, सीएलडब्यू / सीआर, चितरंजन, जिला- पश्चिम बर्धमान, पिन कोड - 713331
पांच हजार संविदा महिला परिचालकों की भर्ती होगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में करीब पांच हजार महिला अभ्यर्थियों को सीधे संविदा परिचालक के पद पर नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए वह महिला अभ्यर्थी ही पात्र होगी जो उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की सदस्य होगी।
इसके अलावा एनसीसी बी प्रमाण पत्र, एनएसएस और स्काउट गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र महिला अभ्यर्थी को पांच प्रतिशत अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा। नियुक्ति पाने वाली महिला परिचालकों को उनके गृह जनपद वाले डिपो में भी तैनाती दी जाएगी। परिवहन राज्यमंत्री
■ गृह जनपद वाले डिपो में मिलेगी तैनाती
■ आठ अप्रैल से लगेगा रोजगार मेला
(स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट के साथ सीसीसी प्रमाणपत्र होना जरूरी होगा। इण्टरमीडिएट परीक्षा के अंकों के आधार पर ही इनकी मेरिट तय करते हुए सीधे संविदा परिचालक के लिए नियुक्ति दी जाएगी। महिला परिचालकों को संविदा चालकों/परिचालकों के बराबर ही पारिश्रमिक दरों का भुगतान होगा। भर्ती के लिए आठ से 17 अप्रैल तक रोजगार मेले आयोजित होगा।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |