बीएड के पद अलग होने से अब 910 पदों के लिए होगी परीक्षा

प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 16 व 17 अप्रैल को प्रयागराज समेत छह जिलों में आयोजित की जाएगी। पहले असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों के लिए परीक्षा होनी थी लेकिन अब बीएड के पद अलग हो जाने से यह परीक्षा 910 पदों के लिए होगी।
बीएड के 107 पदों के लिए परीक्षा अलग से कराई जाएगी। जुलाई में इस भर्ती के विज्ञापन को जारी हुए तीन साल पूरे हो जाएंगे। अगस्त-2022 में इसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। भर्ती का विज्ञापन उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने जारी किया था, जिसमें 34 विषयों में 1017 पद शामिल किए गए थे।
विज्ञापन संख्या-51 में शामिल इन पदों में से बीएड विषय के विज्ञापित पदों के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका व उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका में एक सितंबर 2023 को पारित आदेश के अनुपालन में बीएड के पदों पर भर्ती के लिए अलग से परीक्षा कराई जाएगी।
16 व 17 अप्रैल को प्रस्तावित है असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा
ऐसे में 16 व 17 अप्रैल को अब 33 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 910 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित होगी। इस दौरान पहली बार यह परीक्षा प्रयागराज के बाहर अन्य जिलों में भी आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रयागराज समेत आगरा, मेरठ, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी के कुल 38 केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
आयोग के सूत्रों का कहना है कि परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए दो केंद्र बढ़ाए जा सकते हैं। ऐसे में केंद्रों की संख्या 40 तक भी पहुंच सकती है। परीक्षा के लिए कुल 1.14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, जिनमें से तकरीबन 85 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य पाए गए थे।
अभ्यर्थियों को अब प्रवेश पत्र जारी होने का इंतजार है। आयोग के सूत्रों को कहना है कि परीक्षा तिथि से सात से 10 दिन पहले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |