सहायक अभियंता भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी

प्रयागराज। सहायक अभियंता (एई) के 604 पदों पर भर्ती के लिए 20 अप्रैल को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा (सामान्य/विशेष चयन) प्रारंभिक परीक्षा-2024 के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र बुधवार को जारी कर दिए गए। यह परीक्षा प्रदेश के सात जिलों में आयोजित की जाएगी।
सहायक अभियंता के 604 पदों में से 582 पद सामान्य चयन व 22 पद विशेष चयन के हैं। प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रयागराज समेत बेरली, गोरखपुर, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ एवं वाराणसी में केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा एक सत्र में सुबह 11 से अपराह्न एक बजे तक आयोजित की जाएगी। पहली बार इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा रही है।
इससे पूर्व केवल एक लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती की जाती थी लेकिन नई व्यवस्था के तहत अब प्रारंभिक व
प्रदेश के सात जिलों में 20 अप्रैल को होगी सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा
मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आयोग के अनुसूचित ओंकार नाथ सिंह के अनुसार अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र पर अंकित परीक्षा केंद्र पर नियत तिथि व समय पर दो फोटो एवं आईडी प्रूफ की मूल एवं छायाप्रति के साथ उपस्थित होना है।
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा और परीक्षा प्रारंभहोने से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा में नकल करने या कराने, प्रश्नपत्र वायरल करने जैसे कृत्य अपराध की श्रेणी में आते हैं। ऐसे मामलों में उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 के तहत एक करोड़ रुपये जुर्माना व आजीवन कारावास तक की सजा, दोनों हो सकती है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |