यूपी में आंधी-बिजली से चार की मौत, गर्म हवाओं से मिली राहत मौसम की मार
लखनऊ। अप्रैल में ही गर्मी के तीखे तेवरों से परेशान लोगों को रविवार को धूलभरी आंधी, बूंदाबांदी ने थोड़ी राहत दी। मौसम विभाग के अनुसार विक्षोभ से यह बदलाव आया। हालांकि, इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने और आंधी के कारण हुए हादसों में चार लोगों की जान भी चली गई।
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के ऊपर से गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ को पुरवा से नमी मिलने लगी। इससे विक्षोभकी ताकत बढ़ गई। नतीजतन, सुबह अयोध्या, बस्ती, कानपुर, लखनऊ, आगरा और फतेहपुर में धूलभरी आंधी आई। वाराणसी, कानपुर, सुलतानपुर, बस्ती, सोनभद्र और बलिया में बूंदाबांदी हुई। इससे कानपुर समेत मध्य यूपी में सात दिनों से चल रही हीट वेव का दौर खत्म हो गया। फतेहपुर में आकाशीय बिजली और पेड़ गिरने से दो, अयोध्या में आकाशीय बिजली गिरने से एक और लखनऊ में टेंट गिरने से कारीगर की मौत हो गई। संतकबीरनगर में पेड़ गिरने से रामजानकी मार्ग पर पांच घंटे तक यातायात बाधित रहा। बस्ती में धूलभरी
आंधी के साथ कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई। बिजली-पानी को तरसे
लखनऊ में आंधी के वक्त टेंट गिरने से कारीगर की मौत
फतेहपुर में दो लोगों की मौत अयोध्या में मासूम ने दम तोड़ा
लखनऊ में 50 किमी की रफ्तार से चली आंधी
लखनऊ। रविवार सुबह करीब 7:30 बजे धूल भरी आंधी चली। कानपुर रोड, आशियाना, पारा, सरोजनीनगर, काकोरी की ओर रफ्तार 50 किमी प्रतिघंटे तो ट्रांसगोमती में कम रही। हवा में नमी से गर्मी से राहत मिली। तीन दिनों से तपिश झेल रहे शहर का पारा 39.4 डिग्री पा आ गया। सुबह से दोपहर तक कई बार घने बादल छाए जो शाम से पहले छंट गए।
चार डिग्री तक लुढ़का पारा
गोरखपुर में बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मुरादाबाद में आसमान पर बादल छाए रहे इस दौरान नम पुरवा हवा भी चली, जिसके चलते लोगों को तपिश भरी गर्मी से थोड़ी राहत महसूस हुई। प्रयागराज में अधिकतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस गिर गया।
आज से बदलेगा मौसम तपिश से मिलेगी राहत
लखनऊ। प्रदेश में झुलसाने वाली गर्मी और लू के थपेड़ों का दौर जारी है। शनिवार को प्रयागराज और सुल्तानपुर में पारा 44 डिग्री से ज्यादा रहा। बाराबंकी, हरदोई, बलिया, बहराइच, अमेठी, गाजीपुर, उरई, शाहजहांपुर और अलीगढ़ जैसे शहर लू की चपेट में रहे। हालांकि रविवार से मौसम में बदलाव के संकेत हैं। इससे लू के थपेड़ों से राहत मिलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से पश्चिमी विक्षोभ के असर से 23 जिलों में तेज हवाओं संग बूंदाबांदी व वज्रपात और 12 जिलों में ओले गिरने के आसार हैं। इससे अगले तीन से चार दिन लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से 27 से 30 अप्रैल के बीच विभिन्न इलाकों में तेज
पश्चिमी विक्षोभ से 23 जिलों में वज्रपात और 12 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी
हवाओं संग रुक-रुक कर बूंदाबांदी होने के आसार हैं। इससे तात्कालिक तौर पर तापमान में गिरावट आएगी और तपिश से राहत मिलेगी
यहां ओलावृष्टि के आसार : सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर।
यहां गरज-चमक संग वज्रपात की चेतावनी सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या व अंबेडकरनगर।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |