राज्य विश्वविद्यालय में यूजी, पीजी व पीएचडी प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी, स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा और प्रोफेशनल कोर्सों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पीएचडी के 24 पाठ्यक्रमों के लिए 31 मई और स्नातक व परास्नातक के लिए 30 जून तक आवेदन किए जा सकते हैं।
अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय में प्रोफेशन पाठ्यक्रमों बीबीए (आइपीएम), बीएएलएलबी (आनर्स), बीसीए, बीफार्मा, बीएससी (एग्रीकल्चर आनर्स), इंटीग्रेटेड एमटेक (एआई एवं डेटा साइंस), एमबीए, एमबीए इन पब्लिक पालिसी एंड गवर्नेस, एलएलएम, एमसीए, और कृषि विज्ञान से संबंधित एमएससी में प्रवेश के लिए आवेदन किए जा सके हैं।
वहीं, कई पारंपरिक व नए पाठ्यक्रमों में सीधे मेरिट के आधार पर प्रवेश लिए जाएंगे। इनमें एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएसडब्ल्यू जैसे पीजी पाजी पाठक्रमों के साथ ज्योतिष, कर्मकांड, योग, एनजीओ प्रबंधन, क्रिमिनोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी, पर्यटन एवं आतिथ्य जैसे डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं।
पाठ्यक्रमों में सीधे मेरिट के आधार पर प्रवेश लिए जाएंगे। इनमें एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएसडब्ल्यू जैसे पीजी पाजी पाठक्रमों के साथ ज्योतिष, कर्मकांड, योग, एनजीओ प्रबंधन, क्रिमिनोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी, पर्यटन एवं आतिथ्य जैसे डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |