आईईआरटी में डिप्लोमा प्रवेश के लिए अब 21 तक करें आवेदन

प्रयागराज । आईईआरटी के डिप्लोमा डिवीजन में संचालित इंजीनियरिंग डिप्लोमा के 13 विभिन्न पाठ्यक्रमों, डिप्लोमा मैनेजमेंट के तीन पाठ्यक्रमों व पोस्ट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन पाठ्यक्रम में डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ कर 21 मई हो गई है।
पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल थी बढ़ाई गई तिथि
पहल ऑनलाइन आवेदन का आतिम तिथि 30 अप्रैल थी। तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 28 जून को सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक और अन्य पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 30 जून को सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक होगी।
एग्जिक्यूटिव के 15 पदों पर जल्द करें आवेदन
नेशनल र्थमल पावर कॉरपोरेशन, नई दिल्ली में एग्जिक्यूटिव (राजभाषा) के 15 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर तीन वर्ष के लिए होगी। अनुबंध की अवधि आवश्यकतानुसार दो वर्ष के लिए बढ़ाई जा सकती है। पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 मई 2025 है।
योग्यता : हिंदी में स्नातकोत्तर डिग्री हो। स्नातक स्तर पर अंग्रेजी भाषा का
अध्ययन किया हो या परीक्षा का माध्यम रहा हो। या अंग्रेजी में स्नातकोत्तर डिग्री हो। स्नातक स्तर पर हिंदी भाषा का अध्ययन किया हो या परीक्षा का माध्यम रहा हो। या आयु सीमा अधिकतम आयु 35 वर्ष से कम हो।
समेकित वेतनमान: 60,000 रुपये।
चयन प्रक्रिया : स्क्रीनिंग, कंप्यूटर
आधारित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।
आवेदन शुल्क : सामान्य / ओबीसी
वर्ग, ईडब्ल्यूएस के लिए 300 रुपये, एससी/एसटी वर्ग, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
वेबसाइट : https://ntpc.co.in
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |