एक मोबाइल और ई-मेल से नहीं भर सकेंगे दो आवेदन

प्रयागराज । प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड के 107 पदों पर भर्ती के लिए शुक्रवार से दोबारा शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन में कोई भी अभ्यर्थी एक ही मोबाइल नम्बर व ई मेल आईडी से दो आवेदन-पत्र नहीं भर सकेगा। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से आवेदन के लिए दिशा-निर्देश के अनुसार एक बार आवेदन सबमिट करने के बाद उसमें कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
सबमिट आवेदन में यदि अभ्यर्थी कोई संशोधन करना चाहते हैं तो निर्धारित अंतिम तिथि तक वेदूसरा नया आवेदन संशोधित सूचना के साथ पुनः आवेदन शुल्क जमा करके ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। दूसरा आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी को नया मोबाइल नम्बर व ई-मेल आईडी पंजीकरण करनी पड़ेगी। पहले आवेदन में जमा शुल्क न तो वापस होगा और न ही अन्य आवेदन में समायोजन होगा।
किसी अभ्यर्थी के एक से अधिक आवेदन सबमिट करने की दशा में अंतिम आवेदन ही स्वीकार्य होगा, शेष सभी आवेदन निरस्त माने जाएंगे। आवेदन पत्र में जन्मतिथि का उल्लेख
असि. प्रोफेसर बीएड भर्ती के आवेदन के लिए निर्देश
विज्ञापन के तहत नए सिरे से मांगे हैं आवेदन
न करने अथवा 31 अगस्त 2022 को 62 वर्ष से अधिक आयु होने पर आवेदन सबमिट नहीं होगा। निर्धारित साइज की फोटो अपलोड न करने, निर्धारित स्थान पर स्पष्ट हस्ताक्षर न करने या घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर न करने पर अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन करते समय व आवेदन सबमिट करते समय सभी सूचनाएं सही-सही भरें। गलत जेंडर (लिंग) भरने अथवा जेंडर (लिंग) के अनुरूप फोटो चस्पा न करने पर अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। इसलिए न तो गलत जेंडर (लिंग) भरें और न ही गलत फोटो चस्पा करें। पहली बार 31 अगस्त 2022 तक लिए गए आवेदन में तकरीबन 6.5 हजार अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि ऑनलाइन आवेदन के समय यदि किसी प्रकार की कठिनाई हो तो किसी भी कार्य दिवस में हेल्पलाइन नम्बर (8851860635) पर सम्पर्क कर सकते हैं।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |