उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पिकप भवन, तृतीय तल, गोमती नगर, लखनऊ संख्या-54-1/15/तीन (परी०-1)/2025/खण्ड-1, लखनऊः दिनांक 14 जुलाई, 2025

आयोग के विज्ञापन संख्या-01-परीक्षा/2025, प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)-2025 की लिखित परीक्षा से सम्बन्धित समस्त अभ्यर्थियों को एतद्ववारा सूचित किया जाता है
कि प्रश्नगत विज्ञापन की लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक-06 सितम्बर, 2025 (शनिवार) व 07 सितम्बर, 2025 (रविवार) को प्रत्येक दिवस दो पाली (प्रथम पाली- पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 03:00 बजे से 05:00 बजे तक) में किया जाना है।
उक्त परीक्षा के प्रवेश पत्र निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को वेबसाइट के माध्यम से पृथक से यथासमय सूचित किया जाएगा।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |