असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड भर्ती का विज्ञापन निरस्त

प्रयागराज
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड विषय की भर्ती प्रक्रिया पर बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने पहले से जारी संशोधित विज्ञापन और उससे जुड़े सभी शुद्धिपत्रों को निरस्त कर दिया है। अब इन पदों के लिए शैक्षिक अर्हताएं एनसीटीई रेगुलेशन-2014 के अनुसार तय की जाएंगी और उसी आधार पर नया विज्ञापन जारी होगा।
आयोग सचिव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि 23 मई 2025 को जारी विज्ञापन संख्या-51 और इसके बाद 24 मई व 10 जून को जारी शुद्धिपत्र अब प्रभावी नहीं रहेंगे। सहायक आचार्य (बीएड) पदों की नई शैक्षिक योग्यताओं को शामिल करते हुए संशोधित विज्ञापन जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या-51के अंतर्गत बीएड विषय के 107 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
नई अर्हताओं के आधार पर फिर से होगा जारी
एनसीटीई रेगुलेशन-14 के अनुसार होंगी योग्यताएं
यह प्रक्रिया 23 मई से 12 जून तक चली थी। अभ्यर्थियों ने आवेदन शुल्क 24 मई से 13 जून तक जमा किया था, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 14 जून थी। इससे पहले आयोग ने इसी विज्ञापन संख्या-51 के अंतर्गत विभिन्न विषयों में कुल 1017 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। इनमें से 910 पदों पर लिखित परीक्षा 16 और 17 अप्रैल को हो चुकी है। नया विज्ञापन जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन का अवसर मिलेगा।
माध्यमिक के राज्य शिक्षक व सीएम पुरस्कार की घोषणा पांच सितंबर को सम्मान
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मंगलवार को राज्य अध्यापक पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। इस बार 12 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार व तीन शिक्षकों को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित किए गए हैं। यह शिक्षक पुरस्कार 2024 के हैं। पांच सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन शिक्षकों को सम्मानित करेंगे।
25 हजार का चेक, स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा
इनको 25-25 हजार का चेक, स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इन शिक्षकों को परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की भी सुविधा दी जाती है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव के अनुसार, हमीरपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम प्रकाश गुप्त, वाराणसी के आर्य महिला इंटर कॉलेज की शिक्षिका छाया खरे व गाजियाबाद के महर्षि दयानंद विद्यापीठ कॉलेज की कोमल त्यागी मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित हैं।
वाराणसी के हाथी बरनी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार पाठक, बरेली के इस्लामियां गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य चमन जहां, जौनपुर के जनक कुमारी इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ. जंग बहादुर सिंह व मेरठ के एसएसवी इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ. सुखपाल सिंह तोमर राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चुने गए हैं।
सुल्तानपुर के पीएमश्री केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका डॉ. दीपा द्विवेदी, फर्रुखाबाद के मदन मोहन कानोडिया बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका सुमन त्रिपाठी, गोरखपुर के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के शिक्षक डॉ. वीरेंद्र कुमार पटेल, लखनऊ के बीकेटी इंटर कॉलेज के शिक्षक हरिश्चंद्र सिंह, सहारनपुर के बनारसी दास इंटर कॉलेज के शिक्षक अंबरीष कुमार, अमरोहा के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका प्रीति चौधरी, वाराणसी के उदय प्रताप इंटर कॉलेज के शिक्षक उमेश सिंह व बहराइच के श्रीराम जानकी शिव संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन शुक्ला राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित हुए हैं।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |