हाईस्कूल और इंटर के छात्र सीखेंगे सॉफ्ट और कोर स्किल

कौशल विकास मिशन छात्रों को देगा 210 घंटे का प्रशिक्षण
लखनऊ। प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों को प्रोजेक्ट प्रवीण के तहत कोर स्किल, सॉफ्ट स्किल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही उद्योगों का भ्रमण भी कराया जाएगा। कौशल विकास मिशन निदेशक पुलकित खरे ने बृहस्पतिवार को वर्चुअल बैठक कर इसके लिए दिशा-निर्देश दिए। मिशन निदेशक ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप छात्रों को 210 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें 150 घंटे कोर स्किल, 30 घंटे सॉफ्ट स्किल और 30 घंटे उद्योगों का भ्रमण शामिल होगा।
सॉफ्ट स्किल का विकास और उद्योगों का भ्रमण कराया जाना अनिवार्य है। उन्होंने सेक्टर स्किल काउंसिल से अपेक्षा की कि वे इन कोर्सों को जल्द डिजाइन कर एनसीवीईटी से अनुमोदन कराके मिशन को उपलब्ध कराएं। मिशन निदेशक ने बताया कि पहली बार प्रोजेक्ट प्रवीण के तहत छात्र-छात्राओं को निशुल्क कौशल प्रशिक्षण के साथ-साथ उद्योगों के भ्रमण का अवसर मिलेगा। इससे छात्र-छात्राओं में रोजगारोन्मुखी शिक्षा और व्यावहारिक अनुभव का विकास होगा। यह प्रशिक्षण छात्रों की रुचि व जिलाधिकारी द्वारा सुझाए गए सेक्टर और कोर्स के अनुरूप होगा। बैठक में उपस्थित सेक्टर स्किल काउंसिल के सीईओ व प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि वे निर्धारित समय में कोर्स तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराएंगे।
518 दिव्यांग युवाओं को मिला रोजगार कौशल
विकास मिशन द्वारा 05 से 13 अगस्त तक दिव्यांगजन रोजगार अभियान चलाया गया। इसके तहत प्रदेश के 720 दिव्यांग युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए। इनमें से 518 को कंपनियों में रोजगार दिया गया, जबकि 202 युवाओं को स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन व सहायता दी गई। मिशन निदेशक पुलकित खरे ने बताया कि इस विशेष अभियान में चयनित युवाओं को औसत 11 से 15 हजार रुपये मासिक वेतन ऑफर किया गया।
दूसरे राज्य वालों और 12वीं पास छात्रों को छठे चरण में मिलेगा सीधे प्रवेश का मौका
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में प्रवेश के लिए चार चरण की प्रवेश काउंसिलिंग हो चुकी है। अगले चरण की तैयारी चल रही है। यूपी छोड़कर अन्य राज्यों के युवाओं और 12वीं पास छात्रों को सीधे प्रवेश के लिए छठे चरण में मौका मिलेगा। छठे चरण में बची हुई सीटों के लिए अलग से पंजीकरण 24 अगस्त तक होंगे।
विवि प्रशासन की ओर से बीटेक व बीफार्मा में प्रवेश के लिए चार चरणों की प्रक्रिया पूरी की गई है। इसके तहत 31 हजार से ज्यादा छात्रों को सीट अलॉट हुई है। 28 हजार से ज्यादा छात्रों ने फिजिकल रिपोर्टिंग भी कर दी है। छात्रों को कॉलेजों में बृहस्पतिवार तक ही फिजिकल रिपोर्टिंग करनी थी। अब 22 अगस्त को कॉलेजों में खाली सीटों का ब्योरा जारी किया जाएगा। साथ ही 22 अगस्त से छठे चरण की प्रवेश काउंसिलिंग शुरू होगी। 22 से 24 अगस्त तक स्पेशल राउंड के लिए निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। 24 अगस्त तक नए रजिस्ट्रेशन करके फीस भी जमा की जा सकेगी।
22 से 25 अगस्त तक कागजातों का सत्यापन और 23 से 26 अगस्त तक चॉइस फिलिंग होगी। इनको 27 अगस्त को सीट
अलॉट की जाएगी। 28 व 29 अगस्त को कॉलेजों में फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी। विवि प्रशासन ने बताया कि छठे चरण के लिए 4000 नए रजिस्ट्रेशन हुए हैं। पहले से रजिस्ट्रेशन करने वाले और सीट न पाने वाले अभ्यर्थी भी इसमें शामिल होंगे। वे अभ्यर्थी जिनको पूर्व में सीट मिल गई है और उन्होंने सीट विड्रा नहीं की है, वे इस चरण में योग्य नहीं होंगे।
एकेटीयू : छठे चरण में बीटेक व बीफार्मा में प्रवेश के लिए 24 तक करा सकेंगे पंजीकरण
आज जारी होगी कॉलेजों में खाली सीटों की जानकारी
बीफार्मा फर्स्ट सेमेस्टर का परिणाम जारी
एकेटीयू ने बीफार्मा फर्स्ट ईयर फर्स्ट सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दीपक नगरिया ने बताया कि अभ्यर्थी वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। बीफार्मा फर्स्ट ईयर दूसरे सेमेस्टर के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी 24 अगस्त तक फॉर्म भर सकेंगे।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |