गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में 18 वर्षीय श्रुति का प्रथम प्रयास में एमबीबीएस में चयन हुआ।

ग्राम प्रधान ककोहिया, सिकरारा, जौनपुर, राम लौटन कनौजिया के घर में खुशी की लहर है उनके बड़े पुत्र डॉ० संजय कुमार रजक की पुत्री श्रुति का चयन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में हुआ है। श्रुति की सफलता से न केवल उनके परिवार में खुशी का माहौल है बल्कि गांव व क्षेत्रवासियों में भी उत्साह है।

श्रुति के माता-पिता वर्तमान में दोनों अध्यापक है। डॉ० संजय ने बताया कि यह सफलता श्रुति की कड़ी मेहनत तथा दादी श्रीमती अनारा देवी पूर्व ब्लाक प्रमुख, दादा श्री राम लौटन प्रधान व माता श्रीमती अनीता के आशीर्वाद का प्रतिफल है उन्होंने कहा कि गांव और क्षेत्र के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। श्रुति का यह प्रथम प्रयास था चुकी इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है श्रुति की सफलता से निश्चित रूप से गांव की तैयारी करने वाले छात्रों को मोटिवेशन मिलेगा।
सभी क्षेत्रवासी श्रुति के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह आगे भी अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेगी। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से माननीय राज बहादुर यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, नंदलाल यादव, आशीष चौरसिया, दीपशिखा चौरसिया, सुरेंद्र प्रताप कनौजिया अध्यक्ष, संतलाल महामंत्री, राजेश कन्नौजिया नगर अध्यक्ष, डॉ० बृजेश, डॉ०दिनेश, डॉ० सतीश, मंजय,रंजय,स्वामी नाथ आदि रहे।
गांव और क्षेत्र के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। श्रुति का यह प्रथम प्रयास था चुकी इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है श्रुति की सफलता से निश्चित रूप से गांव की तैयारी करने वाले छात्रों को मोटिवेशन मिलेगा। सभी क्षेत्रवासी श्रुति के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह आगे भी अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेगी।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |