यूपी : दरोगा के 4543 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन शुरू

लखनऊ। दरोगा के 4543 पदों के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन शुरु हो गए। इनमें उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, पीएसी के प्लाटून कमांडर, विशेष सुरक्षा बल के प्लाटून कमांडर और बदायूं, लखनऊ, गोरखपुर में पीएसी की महिला वाहिनियों के लिए प्लाटून कमांडरों के पद शामिल हैं। आवेदन शुल्क जमा करने तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर निर्धारित की गई है। जमा शुल्क के समायोजन की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। इसमें सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी, हालांकि यह अपवाद स्वरूप होगा।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 4242, पीएसी के प्लाटून कमांडर के 135, विशेष सुरक्षा बल के प्लाटून कमांडर के 60 और बदायूं, लखनऊ,गोरखपुर में पीएसी की महिला वाहिनियों के लिए महिला प्लाटून कमांडर के 106 पदों पर सीधी भर्ती की जानी है। आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। इसमें अभी तक 3.50 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है।

सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलेगी
हेल्पलाइन नंबर : 18009110005
आधार आधारित केवाईसी होगी
सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत परीक्षा के सभी चरणों में अभ्यर्थियों के बायोमैट्रिक्स के दौरान फोटो, फिंगरप्रिंट और आईरिश होगा तथा आधार आधारित केवाईसी की जाएगी। आवेदन पत्र में अभ्यर्थियों की फोटो लाइव ली जाएगी।
वीडीओ भर्ती की आयु 40 तक बढ़ी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग ने ग्राम विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी की सीधी भर्ती के लिए अधिकतम आयुसीमा बढ़ाकर 40 साल कर दी है।
पहले रिक्तियां विज्ञापित किए जाने वाले साल में एक जुलाई को अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 28 और अधिकतम 32 साल निर्धारित थी। इसमें संशोधन करते हुए अब रिक्ति के विज्ञापन वर्ष में एक जुलाई को अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
इस संशोधन की अधिसूचना जारी हो चुकी है। इस भर्ती की अर्हता में भी संशोधन किया गया है। पहले यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार से मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक था। अब यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार से मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ही नीलिट (एनआईईएलआईटी) द्वारा प्रदान किया गया कंप्यूटर प्रचालन में सीसीसी प्रमाणपत्र या सरकार से मान्यता प्राप्त समकक्ष प्रमाणपत्र भी आवश्यक है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |