बलरामपुर व मुरादाबाद विवि में 518 पदों पर होगी भर्ती

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद और मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर में 518 शैक्षिक पदों के सृजन को स्वीकृति दे दी है। इसमें असिस्टेंट, एसोसिएट व प्रोफेसर के पद शामिल हैं। इसकी औपचारिकता पूरी करते हुए इन पदों पर भर्ती की जाएगी।
उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद में प्रोफेसर के 39, एसोसिएट प्रोफेसर के 78 व असिस्टेंट प्रोफेसर के 156 सहित कुल 273 पद और मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर में प्रोफेसर के 35, एसोसिएट प्रोफेसर के 70 व असिस्टेंट प्रोफेसर के 140 साहित कुल 245 पद सृजित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सभी नियुक्तियां शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया और आरक्षण संबंधी नियमों का अनुपालन करते हुए की जाएंगी। साथ ही पद केवल उन्हीं पाठ्यक्रमों की आवश्यकता अनुसार भरा जाएगा, जिनका संचालन विश्वविद्यालयों में हो रहा है। सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश का युवा कहीं बाहर शिक्षा और अवसर खोजने के लिए मजबूर न हो।
इंडियन नॉलेज सिस्टम व सस्टेनेबल डेवलपमेंट की होगी पढ़ाई
इन दोनों नए राज्य विश्वविद्यालयों में आधुनिक विधा की पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग की ओर से बलरामपुर विवि में फैकेल्टी ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस, फैकेल्टी ऑफ लॉ, फैकेल्टी ऑफ लैंग्वेज, फैकेल्टी ऑफ फाइन आर्ट एंड डिजाइन, फैकेल्टी ऑफ एग्रीकल्चर, फैकेल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संकाय स्वीकृत किया गया है। वहीं मुरादाबाद विवि में फैकेल्टी ऑफ एग्रीकल्चर एंड एलाइड साइंस, आर्ट, ट्यूमिनीटज व सोशल साइंस, फैकेल्टी ऑफ लीगल स्टडीज, फैकेल्टी ऑफ प्योर साइंस, फैकेल्टी ऑफ एप्लाइड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, फैकेल्टी ऑफ एजुकेशन एंड पैडोगॉजिकल साइंस, फैकेल्टी ऑफ इंडियन नॉलेज सिस्टम एंड सोशल इनोवेशन, फैकेल्टी ऑफ इंजीनियरिंग, डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, फैकेल्टी ऑफ मैनेजमेंट एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट, फैकेल्टी ऑफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट
एमटीएस समेत 325 पदों पर मौके
केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली ने 325 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार 31 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मल्टी टास्किंग स्टाफ, पद : 179 योग्यता: 10वीं के साथ आईटीआई। वेतन : 5,200-20,200 रुपये। ग्रेड पे-1800 रुपये
लेबोरेटरी अटेंडेंट, पद: 09 योग्यता : विज्ञान वर्ग से 12वीं।
लोअर डिवीजन क्लर्क, पद : 37
योग्यता : 12वीं पास हो। हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द और अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट की गति हो।
लाइब्रेरी क्लर्क, पद : 01 योग्यता : विज्ञान वर्ग से 12वीं पास हो। लाइब्रेरी साइंस में प्रमाण पत्र हो।
ड्राइवर ऑर्डिनरी ग्रेड, पद : 05 योग्यता: 10वीं पास हो। ड्राइविंग लाइसेंस हो। दो वर्ष का कार्यानुभव हो।
आवेदन शुल्क: 300 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
वेतन (उपरोक्त चार पद): 5,200-20,200 रुपये। ग्रेड पे-1900 रुपये
अपर डिवीजन क्लर्क, पद : 39 योग्यता : स्नातक की डिग्री हो।
स्टेनोग्राफर ग्रेड-2, पद : 14 योग्यता: 10वीं पास हो। शार्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट और टाइप राइटिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की गति हो। वेतन (उपरोक्त दोनों पद): 5,200-20,200 रुपये। ग्रेड पे-2400 रुपये आयु सीमा (उपरोक्त सात पद) : अधिकतम 27 वर्ष हो।
जू. मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नो, पद : 1 योग्यता: 12वीं पास हो। मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किया हो। आयु सीमा: अधिकतम 28 वर्ष।
फार्मासिस्ट ग्रेड-1, पद : 12 योग्यता : आयुर्वेद में डीफार्मा। आयु सीमा: अधिकतम 27 वर्ष।
ऑफसेट मशीन ऑपरेटर, पद : 1 योग्यता: 10वीं पास हो। ऑफसेट प्रिंटिंग मशीन का प्रमाण पत्र हो।
सिक्योरिटी इंचार्ज, पद: 01 योग्यता : स्नातक की डिग्री हो।
रिसर्च असिस्टेंट, पद: 02 योग्यता : संबंधित विषय में स्नातकोत्तर। वेतन (उपरोक्त पांच पद): 5,200-20,200 रुपये। ग्रेड पे-2800 रुपये
रिसर्च असिस्टेंट, पद : 12 योग्यता: संबंधित विषय में स्नातकोत्तर।
स्टेनोग्राफर ग्रेड-1, पद : 10 योग्यता: 10वीं पास हो। शार्टहैंड में 120 शब्द प्रति मिनट और टाइप राइटिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की गति हो।
स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट, पद: 02 योग्यता : स्टैटिस्टिक्स में स्नातकोत्तर । वेतन (उपरोक्त तीन पद): 9,300-34,800 रुपये। ग्रेड पे-4200 रुपये आयुसीमा (उपरोक्त छह पद) : 30 वर्ष। गणना 31 अगस्त 2025 से होगी। चयन प्रक्रिया : कंप्यूटर आधारित परीक्षा, कौशल परीक्षण के आधार पर।
वेबसाइट : ccras.nic.in
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |