24.92 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में तत्कालीन प्रधानाचार्य गिरफ्तार

जासं, हाथरस आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) ने अल्पसंख्यक विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति घोटाले में सिकंदराराऊ के स्व. लालाराम इंटर कालेज माधुरी अगसौली के तत्कालीन प्रधानाचार्य दिनेश कुमार उर्फ दिनेश चंद्र को गिरफ्तार किया है। 2011 से 2013 तक 24.92 करोड़ के हुए घोटाले में इनका नाम शामिल है।
इन पर 10 लाख रुपये गबन का आरोप है। शैक्षणिक सत्र 2011-12 और 2012-13 में कक्षा आठवीं तक के अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति देने के लिए
शासन से करोड़ों रुपये की धनराशि जारी की गई थी। इसमें फर्जी छात्र संख्या दिखाकर कालेज और मदरसा संचालकों ने करोड़ों रुपये का गबन किया।
शिक्षा प्रणाली पर सवाल उठाकर छात्र ने दी जान
ग्रेटर नोएडा : बीडीएस छात्रा ज्योति शर्मा की आत्महत्या के
बाद शारदा विश्वविद्यालय के ही बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र शिवम डेने आत्महत्या कर ली। शिवम ने आत्महत्या करने से आधे घंटे पहले अपनी मां से फोन पर बात की थी। उसने सुसाइड नोट में अंगदान करने व माता पिता को फीस वापस करने की इच्छा जताई है। सुसाइड नोट में लिखा है कि जब आप लोग इसे पढ़ रहे होंगे मैं मर चुका हूंगा। आत्महत्या करने का निर्णय मेरा खुद का है।
बीएड : 13494 ने भरी च्वाइस, 25 तक जमा करनी होगी फीस
झांसी। बीएड काउंसलिंग के पहले चरण में 13494 छात्र-छात्राओं ने कॉलेज की च्वाइस भरी है। इन्हें सीट का आवंटन कर दिया गया है। अब इन अभ्यर्थियों को 25 अगस्त तक फीस जमा करनी होगी। इसके बाद 27 अगस्त से दूसरे चरण चरण की काउंसलिंग शुरू होगी। प्रदेश के 69 जिलों के 751 केंद्रों पर बीएड की 2.40 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए एक जून को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश परीक्षा कराई गई थी। इसका परिणाम 17 जून को जारी किया गया। इसके बाद 3.04 लाख अभ्यर्थियों की पहले चरण की काउंसलिंग 30 जुलाई से शुरू हुई। बीएड प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को 12 अगस्त तक कॉलेज की च्वाइस भरने का मौका दिया गया था।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |