रोजगार महाकुंभ में 50 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी

26 से 28 अगस्त तक आयोजन, 100 से ज्यादा कंपनियां होंगी शामिल 15 हजार को विदेश में रोजगार
लखनऊ। राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 26 से 28 अगस्त तक रोजगार महाकुंभ का आयोजन होगा। इसके प्रचार-प्रसार के लिए श्रम - एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने सोमवार को विधान सभा से रोजगार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान के तहत 50 हजार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य - है। इसमें करीब 15 हजार नौकरियां विदेश के लिए होंगी।
श्रम मंत्री ने बताया कि सेवायोजन विभाग ने रोजगार संगम पोर्टल विकसित किया है। इसमें भर्ती एजेंसियों, नियोजकों और नौकरी चाहने वालों के लिए पंजीकरण की व्यवस्था है। विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एमके शन्मुगा सुंदरम ने बताया कि रोजगार महाकुंभ में एक लाख से अधिक युवाओं का पंजीकरण कराने का लक्ष्य है।
युवाओं के लिए संयुक्त अरब अमीरात, जापान और जर्मनी जैसे देशों में प्लेसमेंट की - काफी संभावनाएं हैं। इसे देखते हुए मल्टी - नेशनल कंपनियों को भी महाकुंभ में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि 35 हजार से अधिक नौकरियां देश की अग्रणी कंपनियों में दी जाएंगी। इससे विनिर्माण, आईटी, सेवा क्षेत्र और उभरते उद्योगों को कुशल कार्यबल उपलब्ध = होगा। रोजगार महाकुंभ में देश-विदेश की 100 से अधिक कंपनियां शामिल होंगी।
इनमें 20 अंतरराष्ट्रीय कंपनियां हैं। महाकुंभमें 10 हजार से अधिक ऑफर लेटर जारी किए - जाएंगे। इनमें दो हजार से अधिक विदेश में नौकरी से संबंधित होंगे।
5978 निर्माण श्रमिक इस्राइल में दे रहे सेवा
मंत्री ने बताया कि हाल ही में प्रदेश के 5978 निर्माण श्रमिकों को इस्त्राइल भेजा गया है। इसकी सराहना अन्य देशों में भी हो रही है। वर्तमान में जर्मनी, जापान और इस्त्राइल से नर्स और केयरगिवर की रिक्तियां मिली हैं। ये नौकरियां 1.50 लाख रुपये तक के वेतन वाली हैं। खाड़ी देशों से भी विभिन्न क्षेत्रों में कुशल कामगारों की मांग है।
एआई प्रशिक्षण मंडप होगा आकर्षण : सेवायोजन निदेशक नेहा प्रकाश ने बताया कि
रोजगार महाकुंभ में एआई प्रशिक्षण मंडप विशेष आकर्षण होगा। इसमें उद्योग जगत के अग्रणी विशेषज्ञों के सहयोग से डिजिटल कौशल और एआई-संचालित नौकरी की तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। प्रदर्शनी में सरकारी पहलों और भविष्य के कौशल रुझानों को प्रदर्शित किया जाएगा। राज्य के स्टार्टअप नवाचार और समाधान प्रस्तुत करेंगे। मुख्यमंत्री युवा स्टॉल के माध्यम से स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |