पीईटी में दूसरे दिन पकड़े गए 21 सॉल्वर, नकलची

77 फीसदी रही उपस्थिति, अब तक कुल 31 गिरफ्तार
21 लखनऊ। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के दूसरे दिन रविवार को सॉल्वर व नकलची पकड़े गए। दो दिनों में कुल 31 सॉल्वर व नकलची पकड़े गए। वहीं, रविवार की परीक्षा में 77 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए। आयोग की ओर से परीक्षा के दौरान कड़ी निगरानी रखी गई।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से रविवार को आयोजित परीक्षा 48 जिलों के 1479 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में हुई। आयोग द्वारा सभी अभ्यर्थियों का बायोमीट्रिक (फोटो व आइस) कैप्चर कराया गया जिससे परीक्षा में शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों का बायोमीट्रिक डाटा से मिलान किया गया।
इसमें गड़बड़ी मिलने पर संदिग्धों की जांच की गई तो पहली पाली में मिर्जापुर से दो, गाजीपुर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और जालौन से एक-एक
सॉल्वर पकड़े गए। दूसरी पाली में प्रयागराज, सहारनपुर, बुलंदशहर, जालौन, आगरा, कन्नौज, हापुड़, अंबेडकरनगर, मथुरा, अलीगढ़, अयोध्या से एक-एक सॉल्वर और शाहजहांपुर में एक अभ्यर्थी को अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़ा गया है। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
अंबेडकरनगर के रमाबाई राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में अरुण कुमार यादव निवासी इशापुर आजमगढ़ को पकड़ा गया। वह जौनपुर के सगरामऊ निवासी शैलेंद्र सिंह यादव की जगह परीक्षा दे रहा था।
रविवार को पहली पाली में कुल 486909 अभ्यर्थी उपस्थित, 146090 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 490282 उपस्थित और 142717 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शाहजहांपुर में बनाए गए छह नए परीक्षा केंद्रों में 76.20 फीसदी उपस्थिति रही
पीईटीः पूर्वांचल में तीन सॉल्वर पकड़े गए
मिर्जापुर/गाजीपुर, हिटी। पूर्वांचल में पीईटी के दौरान रविवार को तीन सॉल्वर पकड़े गए। इनमें दो मिर्जापुर और एक गाजीपुर से पकड़ा गया है। दो सॉल्वर अपने भाई की जगह बैठकर परीक्षा दे रहे थे। एक तो पीएचसी में तैनात सहायक शोध अधिकारी भी है। फिलहाल तीनों से पूछताछ की जा रही है।
रविवार को पहली पाली में मिर्जापुर के राजकीय इंटर कॉलेज महुवरिया में राहुल प्रजापति के स्थान पर प्रयागराजके थरवई थाना क्षेत्र के मलाका निवासी अखंड प्रताप सिंह पकड़ा गया। अखंड
ने प्रतापगढ़ के बरहुआ निवासी राहुल प्रजापति के आधार कार्ड पर अपनी फोटो लगा रखी थी। वहीं शहर के कटरा बाजीराव स्थित सुंदर मुंदर बालिका इंटर कॉलेज में प्रतापगढ़ के लालगंज थाना क्षेत्र के गोसाई का पुरवा निवासी राजेश वर्मा अपने छोटे भाई सर्वेश वर्मा के स्थान पर परीक्षा देरहा था। बायोमैट्रिक अटेंडेंस के दौरान उसे पकड़ लिया गया।
राजेश वर्मालालगंज पीएचसी पर सहायक शोध अधिकारी के पद पर तैनात है। उधर, गाजीपुर के एवरग्रीन स्कूल में छोटे भाई सौरभ प्रताप के स्थान पर बड़ा भाई संदीप कुमार परीक्षा देते हिरासत में ले लिया गया है। एडीएम ने बताया कि दुल्लहपुर के
कोठिया का संदीप शनिवार को पहली पाली की परीक्षा में भी शामिल हुआ था।
जालौन में पकड़ा गया प्रयागराज का अजीत
देवरिया। देवरिया के रामपुर कारखाना स्थित अशोक इंटर कॉलेज डुमरी में शनिवार को समय से पूर्व ओएमआर शीट जमा कर एक अभ्यर्थी तबीयत खराब होने का हवाला देकर केंद्र से निकल गया। इस पर केंद्र व्यवस्थापक ने अभ्यर्थी और दो कक्ष निरीक्षकों पर केस दर्ज कराया है। वहीं, उरई में शाम की पाली में बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में धर्मेंद्र कुमार, जालौन बालिका कॉलेज में प्रयागराज का अजीत कुमार दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |