नहीं बढ़ेगा टीईटी का आवेदन शुल्क

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आवेदन शुल्क नहीं बढ़ाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए इसके लिए कड़े निर्देश जानकारी के अनुसार शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से टीईटी का आवेदन शुल्क बढ़ाने की तैयारी चल रही थी। आयोग की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा गया था। इसकी जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई। साथ ही अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी। इससे शिक्षकों व अन्य अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि वर्तमान में टीईटी का आवेदन शुल्क 600 रुपये है, जिसे बढ़ाने का प्रस्ताव था। वहीं परीक्षा 29 व 30 जनवरी को आयोग की ओर से प्रस्तावित की गई है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा कक्षा एक से आठ तक के शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य किया गया है। इसके बाद से आयोग में टीईटी आयोजित करने की हलचल भी बढ़ गई है। जबकि शिक्षक भी इसके लिए तैयारी में जुट गए हैं।
1894 पदों की जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती पूर्ण करने का शासनादेश जारी
2021 में आया था साहायक अध्यापक-प्रधानाध्यापक भर्ती का विज्ञापन
प्रयागराजः 1894 पदों की जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती 2021 का रास्ता हाई कोर्ट द्वारा प्रशस्त किए जाने के बाद शनिवार को शासन ने रिक्त प्रधानाध्यापक /सहायक अध्यापक पद पर चयन प्रक्रिया के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश महानिदेशक स्कूल शिक्षा को दिए। भर्ती पूर्ण करने के संबंध में शासनादेश जारी होने से लिखित परीक्षा में सफल 43,610 अभ्यर्थियों में खुशी छा गई, क्योंकि इसके लिए उन्होंने शिक्षा निदेशालय प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक धरने दिए। मंत्री एवं मुख्यमंत्री से उनके जनता दरबार में मिले। प्रकरण सदन में भी उठा था।
सहायक अध्यापक के 1504 तथा प्रधानाध्यापक 390 पदों की परीक्षा 17 अक्टूबर 2021 को कराई गई थी। परिणाम 15 नवंबर 2021 को घोषित किया गया, लेकिन उसमें गड़बड़ी के आरोप लगे। आरोप प्रमाणित होने पर पुनर्मूल्यांकन कराकर संशोधित परिणाम उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने छह सितंबर 2022 को जारी किया।
इसमें पूर्व में उत्तीर्ण कुछ अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हो गए तो वह कोर्ट चले गए। 15 फरवरी 2024 को हाई कोर्ट ने सभी याचिकाओं को खारिज कर संशोधित परिणाम को अंतिम रिजल्ट मान लिया।
इसके बाद से अभ्यर्थी ज्ञानवेंद्र सिंह 'बंटी', सीपी सिंह सिंगरौर, अंकित रावत, सुधीर तिवारी, अमित विश्वकर्मा, हरीश आदि भर्ती पूर्ण किए जाने की मांग को लेकर अनवरत संघर्ष करते रहे। इनके अलावा जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र पांडेय व उनकी टीम मुख्यमंत्री से जनता दरबार में मिली थी। अभ्यर्थी कमलेश यादव, मोहित राजपूत, जितेंद्र शुक्ला, राहुल यादव आदि ने जल्द भर्ती पूरी होने की उम्मीद जताई है। प्रधानाध्यापक पद के लिए 1544 तथा सहायक अध्यापक पद के लिए 42066 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।
एडेड जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के 1500 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ
लखनऊ। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूल में वर्ष 2021 से चल रही 1500 लगभग प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट से मामला निस्तारित होने के बाद शासन ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को चयन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है।
भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की शासन ने दी मंजूरी
बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव वेद प्रकाश राय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मान्यता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में 2019 में हुए संशोधन नियमावली के अनुसार, आरक्षण नियमों का पालन करते हुए खाली प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों की चयन प्रक्रिया की कार्यवाही पूरी की जाए। अब बेसिक शिक्षा विभाग भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगा।
खत्म होगा 41 हजार अभ्यर्थियों का इंतजार
2021 में लगभग 260 प्रधानाध्यापक व 1250 सहायक अध्यापकों की कुल 1500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। परीक्षा में लगभग 41 हजार अभ्यर्थी पास हुए। इसके बाद एक सवाल को लेकर मामला हाईकोर्ट चला गया। फरवरी 2025 में इस पर अंतिम रूप से निर्णय हुआ। इसके बाद शासन ने कार्मिक आदि विभागों से आरक्षण को लेकर स्थिति स्पष्ट की। साथ ही महानिदेशक स्कूल शिक्षा को भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश जारी किया है।
एडेड जूनियर हाईस्कूलों की भर्ती प्रक्रिया चार साल बाद होगी पूरी
प्रयागराज - सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चार साल बाद पूरी होगी। शासन के संयुक्त सचिव (बेसिक शिक्षा अनुभाग) वेद प्रकाश राय ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को 19 सितंबर को भेजे पत्र में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त (जूनियर हाईस्कूल) (अध्यापकों की भर्ती एवं सेवा की शर्ते) नियमावली-1978, (सातवां संशोधन) नियमावली-2019 में दी गई व्यवस्था एवं वर्तमान आरक्षण नियमों का पालन करते हुए तथा सभी विधिक पहलुओं का परीक्षण कर नियमानुसार चयन प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
इस भर्ती के लिए 17 अक्तूबर 2021 को लिखित परीक्षा कराई गई थी। हाईकोर्ट के हस्तक्षेप पर 15 नवंबर 2021 को परिणाम घोषित होने के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने कम अंक मिलने की शिकायत करते हुए याचिकाएं कर दी थीं। हाईकोर्ट के आदेश परशासनने 12 अप्रैल 2022 को एक समिति का गठन करते हुए आपत्तियों की जांच कराई। 571 शिकायतों के मिलान में 132 शिकायतें सही पाई गई थीं। पुनर्मूल्यांकन करते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने छह सितंबर 2022 को संशोधित परिणाम जारी किया था।
इसमें सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित 271071 अभ्यर्थियों में से 42066 जबकि प्रधानाध्यापकों की भर्ती के लिए 14,931 अभ्यर्थियों में से 1544 को सफल घोषित किया गया था। कुछ अभ्यर्थियों ने संशोधित परिणाम को भी चुनौती दी थी लेकिन हाईकोर्ट ने 15 फरवरी 2024 को सभीयाचिकाओंकोखारिजकरतेहुए भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण कराने के आदेश दिए थे।
LT Grate Exam Date Image Please Chack
एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि आयोग के विज्ञापन संख्या ए-5/ई-1/2025 दिनांक 28-07-2025 के अन्तर्गत विज्ञापित सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष / महिला शाखा) (प्रा०) परीक्षा-2025 से संबंधित 06 विषयों यथा- गणित, हिन्दी, विज्ञान, संस्कृत, गृह विज्ञान एवं वाणिज्य की परीक्षा निम्न तिथियों में आयोजित की जाएगी। शेष 09 विषयों के आयोजन के संबंध में पृथक से विज्ञप्ति जारी की जाएगी |
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा छह, सात और 21 दिसंबर को
यूपीपीएससी ने घोषित की 15 में से छह विषयों की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि
प्रयागराज। सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (एलटी ग्रेड शिक्षक) (पुरुष/महिला शाखा) प्रारंभिक परीक्षा छह, सात व 21 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शनिवार को छह विषयों की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। शेष नौ विषयों की परीक्षा तिथि भी जल्द तय की जाएगी। 15 विषयों के लिए कुल 12 लाख 36 हजार 238 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
यूपीपीएससी के इतिहास की यह सबसे बड़ी परीक्षा होने जा रही है। क्योंकि, इससे पहले आयोग की किसी न भी भर्ती परीक्षा के लिए इतनी बड़ी र संख्या में आवेदन नहीं आए। आयोग न ने एलटी ग्रेड गणित, हिंदी, विज्ञान, संस्कृत, गृह विज्ञान एवं वाणिज्य की न प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित की है। परीक्षा दो सत्रों में सुबह नौ से 11और दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।
छह दिसंबर को पहले सत्र में गणित व दूसरे में हिंदी, सात को पहले सत्र में विज्ञान व दूसरे में
संस्कृत और 21 दिसंबर को पहले सत्र में गृह विज्ञान व दूसरे में एलटी ग्रेड वाणिज्य की प्रारंभिक परीक्षा होगी। आयोग के परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय के अनुसार शेष नौ विषयों अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, जीव विज्ञान, कला, संगीत, उर्दू, शारीरिक शिक्षा, कृषि एवं कंप्यूटर की परीक्षा तिथि के बारे में अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी।
कुल 7466 पदों पर होनी है भर्ती
15 विषयों में एलटी ग्रेड शिक्षक के कुल 7466 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें पुरुष वर्ग के 4860 एवं महिला वर्ग के 2525 और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के तहत 81 पद शामिल हैं।
0 Comments
आप को जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |