एलटी ग्रेडः सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा के लिए यूपीपीएससी ने शुरू की तैयारी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। केंद्रों के चयन, प्रशिक्षण संग आयोग परिसर स्थित कंट्रोल रूम में जरूरी बदलाव के निर्देश दिए गए हैं।
आयोग की ओर से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) के 7466 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए 1236238 प्रतियोगियों ने आवेदन किया है। आयोग के अफसरों के अनुसार आवेदकों की संख्या के लिहाज से यह अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा है।
आयोग ने विषय के अनुसार तीन दिनों में परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। पहले चरण में छह और सात दिसंबर को परीक्षा कराई जाएगी। इसके बाद 21 दिसंबर को परीक्षा होगी। इस संबंध में आयोग की ओर छह, सात व 21 दिसंबर को प्रस्तावित परीक्षा में 12.36 लाख से अधिक आएंगे अभ्यर्थी
कनिष्ठ सहायक के 62 पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित
प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग ने बुधवार को सचिवालय में कनिष्ठ सहायक के 62 पदों का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। इसी के साथ श्रेणीवार कटऑफ भी जारी कर दिया है। समान अंक पर एक से अधिक अभ्यर्थी होने की स्थिति में उम्र और नामकरण के आधार पर चयन की प्रक्रिया पूरी की गई है। आयोग की ओर से इन पदों के लिए पिछले वर्ष आवेदन मांगे गए थे। वहीं परीक्षा इसी वर्ष 15 जून को कराई गई थी। कुल चयनित 62 अभ्यर्थियों में से 49 सामान्य वर्ग के हैं।
से सभी जिलों से केंद्रों की जानकारी मांग ली गई है। इसके अलावा अन्य तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
2,51,457 छात्र देंगे डीएलएड परीक्षा
प्रयागराज। डीएलएड के विभिन्न बैच के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया गया। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार, 23 अक्तूबर से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे। 27 से 29 अक्तूबर तक प्रथम सेमेस्टर और 30-31 अक्तूबर व तीन नवंबर को तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा होगी। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए पंजीकृत 2,51,457 प्रशिक्षुओं के लिए 565 केंद्र बनाए गए हैं।
आदेशः माध्यमिक शिक्षकों का तबादला दिसंबर से
जिनके लिए कोर्ट का आदेश, उन्हें ही प्रोन्नत वेतनमान
लखनऊ। शासन ने प्राथमिक स्कूलों में उन्हीं प्रधानाध्यापकों को प्रोन्नत वेतनमान देने का निर्णय किया है, जिनके लिए कोर्ट ने आदेश दिए हैं। सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद और अन्य बनाम त्रिपुरारी दुबे और अन्य के मामले में मंगलवार को अपर मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि हाईकोर्ट ने प्रधानाध्यपक का प्रभार संभाल रहे जिन सहायक अध्यापकों को प्रोन्नत वेतनमान देने के आदेश दिए हैं, सिर्फ उन्हें प्रोन्नत वेतनमान मिलेगा। सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ज्येष्ठता सूची बनाएं, जिससे आगे नियमित तैनाती हो।
एडेड माध्यमिक विद्यालयों के 1641 शिक्षकों का होगा ऑफलाइन तबादला
शासन ने लंबे समय से इंतजार कर रहे इन शिक्षकों को दी बड़ी राहत, तबादले के लिए हाल ही में दिया था मंत्री आवास के सामने धरना
लखनऊ। शासन ने अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के 1641 प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। जून से तबादले का इंतजार कर रहे इन शिक्षकों के ऑफलाइन तबादलों को शासन ने हरी झंडी दे दी है। खास यह है कि यह तबादले इसी सत्र में होंगे। वहीं कोई शिक्षक ऐसे विद्यालय में नहीं भेजा जाएगा, जहां वह पूर्व में रह चुका हो।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने मंगलवार को इसके लिए आदेश जारी कर दिया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक को जारी निर्देश में उन्होंने कहा है कि 1641 शिक्षकों का ही
ऑफलाइन तबादला किया जाएगा। इनके बाद वर्तमान शैक्षिक सत्र में कोई और आवेदन नहीं लिया जाएगा। उन्होंने निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए तबादलों की कार्यवाही जल्द पूरी करने को कहा है।
बता दें कि एडेड कॉलेजों के लिए इस सत्र (2025-26) में पहली बार ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से तबादले की प्रक्रिया अपनाई गई। नियमानुसार जून के अंत तक ऑनलाइन तबादलों की प्रक्रिया तो पूरी हो गई, लेकिन ऑफलाइन तवादलों की प्रक्रिया नहीं पूरी की जा सकी। इसके बाद शिक्षक संगठन लगातार धरना प्रदर्शन कर ऑफलाइन हुए आवेदन की तबादला प्रक्रिया पूरी करने की मांग कर रहे थे।
0 Comments
आप को जानकारी कैसी लगी कमेंट व Subscribe करे |