प्रवक्ता भर्ती परीक्षा चौथी बार स्थगित

15 और 16 अक्तूबर को थी प्रस्तावित, फिलहाल नई तिथि घोषित नहीं
प्रयागराज। पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी प्रवक्ता) भर्ती -2022 परीक्षा चौथी बार स्थगित कर दी गई है। यह 15 एवं 16 अक्तूबर को प्रस्तावित थी। फिलहाल नई तारीख घोषित नहीं की गई है। इस घोषणा के बाद ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) भर्ती परीक्षा समय से हो पाएगी, इसे लेकर भी संशय है।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से जून 2022 में पीजीटी के 624 एवं टीजीटी के 3539 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। पीजीटी के लिए 464605 तथा टीजीटी के लिए 868531 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बोर्ड को भंग कर दिया गया और दोनों पदों पर भर्ती नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग के अंतर्गत कराने का निर्णय लिया गया। आयोग ने अप्रैल से जून के बीच तीन बार परीक्षा की तारीख घोषित की लेकिन तैयारी नहीं होने तथा अलग-अलग कारणों से स्थगित कर दी गई।
इसके बाद 15 और 16 अक्तूबर को परीक्षा प्रस्तावित थी लेकिन 22 सितंबर को आयोग की अध्यक्ष प्रो कीर्ति पांडेय ने इस्तीफा दे दिया। वहीं परीक्षा के लिए अभी तक प्रवेश पत्र भी जारी नहीं हुआ था। ऐसे में तय तारीख पर परीक्षा कराने को लेकर पहले से आशंका जताई जा
रही थी। अब आयोग ने परीक्षा स्थगित करने की औपचारिक घोषणा कर दी है। आयोग के उपसचिव की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है परीक्षा की नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
दूसरी ओर टीजीटी भर्ती परीक्षा भी तीन वार स्थगित होने के बाद अब 18 और 19 दिसंबर को प्रस्तावित है लेकिन नए अध्यक्ष की
दो साल पहले गठित शिक्षा सेवा आयोग अब तक कोई भी भर्ती नहीं कर सका है। स्थिति यह है कि अभी तक आयोग की ओर से किसी नई भर्ती के लिए आवेदन भी नहीं मांगा गया है। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग एवं माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से अलग-अलग भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आयोग इन भर्तियों की भी प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाया है। अभी तक आयोग की ओर से सिर्फ असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा कराई गई, लेकिन उसे लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है। इसकी वजह से 25 सितंबर से प्रस्तावित साक्षात्कार स्थगित करने के साथ अभ्यर्थियों से आपत्तियां भी मांगी गई हैं। अब इन आपत्तियों के निस्तारण के बाद साक्षात्कार की नई तारीख घोषित की जाएगी।
स्थायी नियुक्ति में न्यूनतम एक माह का समय लगने की बात कही जा रही है। ऐसे में टीजीटी भर्ती परीक्षा भी तय तारीख पर हो पाएगी, इसे लेकर सवाल उठने लगे हैं।
अभ्यर्थियों में नाराजगी, बोले- मनोबल तोड़ने वाला फैसला
प्रयागराज। परीक्षा बार-बार स्थगित होने से प्रतियोगियों में नाराजगी के साथ निराशा है। किराए पर कमरा लेकर रहने वाले प्रतियोगियों के सामने नया संकट खड़ा हो गया है। अभ्यर्थियों ने इसे मनोबल तोड़ने वाला फैसला बताया है। साथ ही आंदोलन की भी घोषणा की है। राजापुर की पायल मिश्रा नेट क्वालिफाई हैं। उन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है। असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा पास भी कर ली है लेकिन साक्षात्कार के बाद अब पीजीटी स्थगित होने से उनमें निराशा है। पायल का कहना है कि इन पदों पर लंबे समय से कोई भर्ती नहीं हुई है। अब तो घर पर जवाब देना भी मुश्किल हो गया है। प्रतियोगी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान का कहना है कि बार-बार परीक्षा टालने से मनोबल टूट रहा है। तैयारी प्रभावित होने के साथ आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है। बीटीसी डीएलएड के प्रदेश अध्यक्ष राहुल यादव ने भी इसे मनोबल तोड़ने वाला निर्णय बताया है। उन्होंने कहा कि दिवाली से पहले पीजीटी, टीजीटी भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित नहीं होती तो
प्रतियोगी आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के लिए आवेदन लिए जाने की घोषणा करने की भी मांग की। इसके अलावा नीरज सिंह, सनीश सिंह तोमर, शिवम दुबे, विनोद पटेल, रूबी सिंह, रुचि, प्रतिभा आदि ने भी परीक्षा स्थगित किए जाने पर नाराजगी जताई।
आधार अपडेट कराना कल महंगा हो जाएगा से 25 रुपये
लखनऊ। एक अक्तूबर से आधार कार्ड में नाम, पता, उम्र, ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर, फोटो आदि में बदलाव यानी आधार अपडेट कराना महंगा हो जाएगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने सामान्य और बॉयोमेट्रिक अपडेट कराने की दरों में 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। नया आधार बनवाना अब भी निःशुल्क होगा।
अभी तक आधार कार्ड में डेमोग्राफिक सुधार यानी नाम, पता, उम्र, जेंडर, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी आदि अपडेट कराने के लिए 50 रुपये का शुल्क लगता था। अब लोगों
को इसके लिए 75 रुपये चुकाने होंगे। वहीं बॉयोमेट्रिक अपडेट (फोटो, फिंगरप्रिंट, आइरिस) के लिए अब 100 रुपये के स्थान पर 125 रुपये शुल्क अदा करना होगा। पांच से 17 वर्ष आयु तक के बच्चों का अनिवार्य बॉयोमेट्रिक अपडेट निःशुल्क कर दिया गया है। पहले पांच से 7 वर्ष और 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का ही अनिवार्य बॉयोमेट्रिक अपडेट निःशुल्क होता था।7 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का बॉयोमेट्रिक या डेमोग्राफिक अपडेट कराने के लिए निर्धारित शुल्क पड़ता था। यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय के उप महानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि अब 5 से 14 वर्ष आयु के बच्चों का मैनडेटरी बॉयोमेट्रिक अपडेट भी निःशुल्क होगा।
0 Comments
आप को जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट और SUBSCRIBE करे |