लखनऊ समेत प्रदेश की 19 पॉलीटेक्निक-आईटीआई पीपीपी मॉडल पर चलेंगी
लखनऊ। प्रदेश में नए बने राजकीय पॉलीटेक्निक व आईटीआई का संचालन नए सत्र से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल होगा। पहले चरण में लखनऊ के बख्शी का तालाब व कादीपुर सुल्तानपुर पॉलीटेक्निक समेत 19 संस्थानों को हरी झंडी दी गई है। शासन के निर्णय के अनुसार,
शासन ने इनके संचालन के लिए संस्थानों की सूची जारी की प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से निजी संस्थानों से निविदाएं मांगी गई थीं।
विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज ने बताया कि आवश्यक औपचारिकता पूरी
कर कमेटी ने 19 पॉलीटेक्निक व आईटीआई को पीपीपी पर
चलाने की सहमति दी है। नए सत्र से यहां पर पठन-पाठन शुरू
करने का लक्ष्य है। इसके लिए नियमों में ढील दी गई है। पूर्व में
एक निविदाकर्ता को अधिकतम चार आईटीआई व छह
पॉलीटेक्निक यानी कुल दस संस्थान मिलने थे। अब शासन ने
यह संख्या बढ़ाकर 20 कर दी है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |