कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) के 417 पदों पर होगी भर्ती
लखनऊ : उत्तर प्रदेश
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) के 417 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 15 अप्रैल से आनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे। आनलाइन आवेदन शुल्क जमा/आवेदन सबमिट करने की अंतिम तारीख 15 मई है। शुल्क समायोजन और आवेदन में संशोधन की अंतिम तारीख 22 मई है। आयोग ने कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) मुख्य परीक्षा के लिएविज्ञापन प्रकाशित कर
दिया है लेकिन मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की है।
अनिवार्य शैक्षिक योग्यता : मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को रसायन विज्ञान या जैव रसायन विज्ञान या सूक्ष्म जीव विज्ञान या डेरी रसायन विज्ञान या खाद्य प्रौद्योगिकी, खाद्य और पोषण में किसी विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उपाधि या पशुचिकित्सा विज्ञान में उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यताप्राप्त कोई अर्हता होनी चाहिए।
आनलाइन आवेदन शुल्क 25 रुपये: सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों
के लिए आनलाइन आवेदन शुल्क 25 रुपये है। मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल इसके लिए शार्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थियों को अलग से करना होगा।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |