सम्मिलित अवर अभियंता भर्ती में अतिरिक्त अभ्यर्थियों की सूची जारी
लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रदेश में सम्मिलित अवर अभियंता, संगणक व फोरमैन की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर 4568 अभ्यर्थी शॉर्ट लिस्ट किए गए थे। इनके अभिलेख सत्यापन के बाद कुछ श्रेणियों में अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण पुनरीक्षित कट ऑफ जारी की गई है।
पुनरीक्षित कट ऑफ के मुताबिक 910 अभ्यर्थी शामिल
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि पुनरीक्षित कटऑफ के अनुसार 910 अभ्यर्थियों की अनुपूरक सूची अनुमोदित कर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, साथ ही पुनरीक्षित कटऑफ की जानकारी भी दी गई है। इन अभ्यर्थियों का अभिलेख परीक्षण 26 फरवरी से प्रस्तावित किया गया है, इसका विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा। कहा है कि शार्ट लिस्ट अभ्यर्थी अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट की तैयारी पूरी लें, ताकि अभिलेख परीक्षण में किसी तरह की दिक्कत न हो।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |