सहायक अभियंता के 250 पदों पर भर्ती की तैयारी, मिला अधियाचन
इससे पहले वर्ष 2021 में सहायक अभियंता भर्ती का आया था विज्ञापन

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) जल्द ही सहायक अभियंता के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है। इसके लिए आयोग को रिक्त पदों का अधियाचन मिल चुका है और भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने में आ रही तकनीकी अड़चन को भी दूर कर लिया गया है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 12 जनवरी 2024 को जारी परीक्षा कैलेंडर में ही स्पष्ट कर दिया था कि सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा के पाठ्यक्रम और परीक्षा योजना के संदर्भ में शासन के अनुमोदन के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने के आसार
वहीं, कैलेंडर में प्रस्तावित आरक्षित तिथियों में से किसी एक तिथि पर सहायक अभियंता भर्ती के लिए सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
जनवरी 2024 तक आयोग को सहायक अभियंता के तकरीबन 100 पदों का अधियाचन मिल चुका था। बाद में विभागों की ओर नए पदों का अधियाचन भी आयोग को भेजा गया। यूपीपीएससी को अब तक तकरीबन 250 पदों
का अधियाचन मिल चुका है। आयोग के सूत्रों का कहना है कि परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम को लेकर शासन से हरी झंडी मिल चुकी है।
हालांकि, इस वक्त आयोग के सामने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा- 2024 और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 कराने की चुनौती है और दोनों ही परीक्षाएं दिसंबर में प्रस्तावित हैं।
ऐसे में सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा अब अगले वर्ष ही कराई जा सकेगी, लेकिन इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सकती है। अभ्यर्थी भी तीन साल से इस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं।
इससे पूर्व आयोग ने अगस्त 2021 में सहायक अभियंता के 283 पदों पर भर्ती के लिए
विज्ञापन जारी किया था, जिसमें सामान्य चयन के 271 पद और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में विशेष चयन के 12 पद शामिल थे। भर्ती के लिए 92,787 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे, जिनकी लिखित परीक्षा 29 मई
2022 को आयोजित की गई थी। वर्ष 2021 के विज्ञापन के तहत लोक निर्माण विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन, नगर विकास विभाग, कृषि विभाग, आवास एवं विकास परिषद, भूगर्भ जल विभाग, लघु सिंचाई विभाग, औद्योगिक विकास विभाग, गृह (पुलिस) विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में भर्तियां हुई थीं। इस बार भी इनमें से ज्यादातर विभागों में भर्तियां होने की उम्मीद है।
sahayak abhiyanta bharti,sahayak abhiyanta bharti 2023,rpsc sahayak abhiyanta bharti 2024,jila parishad sahayak abhiyanta bharti 2022,uppsc sahayak abhiyanta bharti pariksha update,bihar sahayak abhiyanta vaccency 2024,recruitment sahayak abhiyanta,panchayat sahayak bharti,up panchayat sahayak bharti,new vacancy in rajasthan sahayak abhiyanta,sahayak abhiyanta new vacancy in rajasthan,rajasthan kanisth abhiyanta,rajasthan sahayak abhiyanta new vacancy 2024
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |