वैज्ञानिक अधिकारी भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित, 3 पद रह गए खाली

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विधि प्रयोगशाला में वैज्ञानिक अधिकारी के लिए हुए साक्षात्कार के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए। कंप्यूटर फॉरेंसिक क्षेत्र के अंतर्गत आरक्षित श्रेणी के तीन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले। इसलिए ये पद खाली रह गए।
आयोग की ओर से वैज्ञानिक अधिकारी जीव विज्ञान क्षेत्र के 22, कंप्यूटर फॉरेंसिक के नौ और रसायन शास्त्र के तीन पदों के लिए जून 2023 में आवेदन मांगे गए थे।
आयोग ने वैज्ञानिक अधिकारी जीव विज्ञान क्षेत्र के सभी 22 पदों का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया था। इसी क्रम में बुधवार को कंप्यूटर फॉरेंसिक के 13 अभ्यर्थियों व रसायन शास्त्र क्षेत्र के लिए नौ
अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ और इसके बाद दोनों ही क्षेत्रों के परिणाम घोषित कर दिए गए।
कंप्यूटर फॉरेंसिक क्षेत्र में ओबीसी के दो व अनुसूचित जाति के एक पद के लिए योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले। इनके अलावा शेष छह पदों के लिए विशाल पाठक, रामानुज तिवारी, रवि गुप्ता, अजय सिंह, अभिषेक रंजन और वरुणा गौर को सफल घोषित किया गया है। इसी तरह से रसायन शास्त्र क्षेत्र के अंतर्गत शशांक शेखर तिवारी, शाल्वी अग्रवाल और ऋषभ पचौरी को सफल घोषित किया गया है।
रेलवे में 22 हजार पदों पर भर्ती होगी
पटना। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने लेवल-01 ग्रुप डी के 22 हजार पदों की अधिसूचना जारी कर दिया है। आवेदन आरआरबी की वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर 21 जनवरी 2026 से शुरू होंगे। अभी इस भर्ती की संक्षिप्त अधिसूचना जारी कर दी गयी है। आरआरबी जल्द ही डिटेल अधिसूचना जारी करेगा। ग्रुप डी की इस भर्ती में सबसे ज्यादा पद ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-फोर्थ के हैं।
इस पोस्ट के लिए 11 हजार पद अप्रूव किये गये हैं। इसके बाद प्वाइंट्समैन, असिस्टेंट की रिक्तियां हैं। जारी हुए शॉर्ट अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 जनवरी 2026 से शुरू हो जायेगी। उम्मीदवार 20 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।
चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट सेः ग्रुप डी के 22 हजार पदों में असिस्टेंट (ट्रैक मशीन), असिस्टेंट (ब्रिज), ट्रैक मेंटेनर (ग्रुप-फोर), असिस्टेंट (पी-वे), असिस्टेंट (टीआरडी), असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट ऑपरेशंस (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट (टीएल एंड एसी), असिस्टेंट (सी एंड डब्ल्यू), प्वाइंट्समैन बी और असिस्टेंट (एस एंड टी) की भर्ती होगी। इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के माध्यम से होगा।
ब्रिज कोर्स के लिए शिक्षकों को सशर्त आवेदन की मंजूरी दें
निर्देश
लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बी.एड. डिग्रीधारक प्राथमिक शिक्षकों के ब्रिज कोर्स से जुड़े मामले में राज्य सरकार को आदेश दिया है कि याची शिक्षकों को अंतरिम रूप से ब्रिज कोर्स के लिए आवेदन करने की अनुमति दी जाए।
यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव सिंह की एकलपीठ ने पंकज शर्मा व 24 अन्य की ओर से दाखिल याचिका पर पारित किया। मामला राज्य सरकार द्वारा 6 अक्तूबर 2025 को जारी शासनादेश और 13 दिसंबर 2025 को पारित आदेश से जुड़ा है, जिसमें बीएड डिग्रीधारक सहायक अध्यापकों को छह माह के ब्रिज कोर्स में नामांकन करने का निर्देश दिया गया था। यह भी उल्लेख था कि प्रशिक्षण
कोर्ट ने बीएड डिग्री धारक शिक्षकों को राहत दी
मामले की अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी
में आवेदन न करने पर सेवाएं समाप्त की जा सकती हैं। याचियों के अधिवक्ता ने बताया कि 13 दिसंबर के आदेश के जरिए ब्रिज कोर्स के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर तय की गई थी। याचियों की ओर से दलील दी गई कि उन्होंने पहले ही राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान से छह माह का ब्रिज कोर्स पूरा कर लिया है, जिसे वैध योग्यता माना जा चुका है, ऐसे में दोबारा प्रशिक्षण अनुचित है। कोर्ट ने अगली सुनवाई 9 जनवरी 2026 को तय करते हुए स्पष्ट किया कि तब तक याचियों को अस्थायी रूप से आवेदन करने दिया जाए।
शिक्षकों की भर्ती के लिए अनंतिम सूची जारी
लखनऊ। अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 24/11/2025 से दिनांक 14/12/2025 तक के क्रम में काउंसलिंग/अभिलेखों के परीक्षण के लिए अनंतिम सूची बुधवार देर रात जारी कर दी गई है। इसमें विज्ञान गणित एवं सामाजिक विषय के करीब 3000 अभ्यर्थी अभिलेख परीक्षण के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। जल्द ही इनका कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
0 Comments
आप को जानकारी कैसी लगी कमेंट व Subscribe करे |