कार्यालयः- उ0 प्र0 लोक सेवा आयोग संख्या-02/21 अति-5/2025-2026

अंतिम तिथि:- 10 दिसंबर 2025
सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पु०/म०) (प्रा०) परीक्षा-2025, विषय-हिन्दी, जो दिनांक 06 दिसम्बर 2025 को एक सत्र में आयोजित की गयी थी, से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रकारक सामान्य अध्ययन एवं हिन्दी विषय से संबंधित प्रश्नपत्र को स्कैन कर प्रश्न एवं उनके उत्तर आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर दिनांक 15 दिसम्बर 2025 तक उपलब्ध है। प्रश्नों के नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तरों को हाईलाइट व अण्डरलाईन (आयताकार खाने में) कर दिया गया है। अभ्यर्थीगण, आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित प्रश्न-पुस्तिका बारकोड कम सं0-2266609 के आधार पर अपने उत्तरों का मिलान कर लें। यदि आयोग द्वारा वेबसाइट पर प्रदर्शित प्रश्नोत्तरों के सम्बन्ध में कोई आपत्ति हो तो बारकोड कम सं0-2266609 की प्रश्न-पुस्तिका में अंकित प्रश्नों की कम संख्या एवं उसी के अनुसार सही विकल्पों का उल्लेख करते हुए निर्धारित प्रारूप पर पूरा प्रश्न लिखेंगे तथा आयोग का उत्तर एवं आपत्ति के रूप में प्रस्तावित उत्तर सहित विकल्पों यथा-a,b,c,d भी लिखेंगे।
अतः अभ्यर्थियों को एतद्वारा सूचित किया जाता है कि यदि उन्हें प्रश्नोत्तरों में कोई विसंगति प्रतीत होती है तो इस सम्बन्ध में अपना प्रत्यावेदन / आपत्ति (संगत साक्ष्य सहित, नीचे दिये गये प्रारूप पर) अनिवार्यतः सामान्य अध्ययन (प्रश्न सं0-01 से 30 तक) एवं हिन्दी विषय (प्रश्न सं०-31 से 150 तक) हेतु अलग-अलग प्रत्यावेदन (एक साथ स्टेपल न हो), आयोग को एक ही बन्द लिफाफे में, जो परीक्षा नियंत्रक, अतिगोपन-5 अनुभाग, उ०प्र० लोक सेवा आयोग, प्रयागराज-211018 को सम्बोधित हो, डाक द्वारा अथवा आयोग के काउन्टर पर, दिनांक 16 दिसम्बर 2025 के सायं 05.00 बजे तक किसी भी कार्यदिवस में उपलब्ध करा सकते हैं। बिना साक्ष्य के / अपठनीय व असंगत साक्ष्य युक्त तथा भिन्न बारकोड कम संख्या के आधार पर प्रेषित आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। निर्धारित तिथि व समय के पश्चात प्राप्त प्रत्यावेदनों को स्वीकार नहीं किया जायेगा।
नोटः आयोग द्वारा वेबसाइट पर प्रदर्शित प्रश्न-पुस्तिका बारकोड कम संख्या-2266609 में अंकित प्रश्न संख्या एवं विकल्प के अनुसार ही आपत्ति दें।
LT Hindi Answer key Download
शिकायत करने का प्रारूप

0 Comments
आप को जानकारी कैसी लगी कमेंट व Subscribe करे |