Adsense

GSC JAUNPUR
Good Service Citizen Jaunpur (U.P)

Welcome to Sarkari and Private Job Portal and Daily News

UP Scholarship Online Form 2025-2026 || Swarojgaar Sangam U.P 2025 || CCC Online Form 2025 IRCTC Train Booking 2025 || UPSSSC PET Answer Key Download Online 2023 || Income, Caste, Domicile Certificate Verification Aadhar Correction & Updated 2025 || PREPARATION of Exam Online Test Book 2025 || UP B.ED Combined Entrance Exam 2025-26 Maharaja Suhel Dev University Azamgarh 2025 || LIGHT Bill Payment 2025 || VBSPU Jaunpur College Exam Result Declared 2025
Breaking News
Loading...

शिक्षक भर्ती में प्रतीक्षा सूची समाप्त

शिक्षक भर्ती में प्रतीक्षा सूची समाप्त

प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों की शिक्षक भर्ती से प्रतीक्षा सूची की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है।

इसकी जानकारी होने पर अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 910 पदों पर लिखित परीक्षा के बा के बाद साक्षात्कार और माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 3539 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 624 कुल 4163 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का इंतजार कर रहे 14 लाख से अधिक प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को झटका लगा है।

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 31 अगस्त 2022 तक आवेदन लिए थे। उस समय विज्ञापित पदों के सापेक्ष अधिकतम 25 प्रतिशत अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची जारी करने का प्रावधान था। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से 16 जुलाई 2022 तक लिए गए टीजीटी-पीजीटी के आवेदन में भी 25 प्रतिशत तक प्रतीक्षा सूची जारी करने की व्यवस्था दी गई थी।

हालांकि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के अस्तित्व में आने पर इन दोनों आयोग का विलय नए आयोग में दो साल पहले हो गया। नए आयोग के अधिनियम में प्रतीक्षा सूची का प्रावधान ही नहीं है। अब ऐसे में असिस्टेंट प्रोफेसर, टीजीटी और पीजीटी की जो भर्ती होगी उसमें प्रतीक्षा सूची जारी होगी या नहीं इस पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस पर नवगठित आयोग के सचिव मनोज कुमार ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

प्रतीक्षा सूची की व्यवस्था समाप्त नहीं करनी चाहिए, क्योंकि चयन आयोग की भर्ती प्रक्रिया में वर्षों लग जाते हैं। इस दौरान तमाम मेधावी छात्रों का चयन दूसरी सेवाओं में होने के कारण पद रिक्त रह जाएंगे। चूंकि भर्ती आने में कई साल लगते हैं, इसलिए प्रतीक्षा सूची समाप्त होने से बेरोजगार छात्रों का नुकसान होगा। हजारों छात्र ओवरएज हो जाएंगे।

नए साल में पीसीएस के 1850 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

पीसीएस-2024 के अंतर्गत भी 947 पदों पर की जाएगी भर्ती, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अंतिम चरण में

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग आगामी वर्ष में पीसीएस के अंतर्गत ही 1850 से अधिक पदों पर भर्ती करेगा। भर्ती पीसीएस-2024 एवं पीसीएस-2025 के अंतर्गत की जाएगी। 

यह आयोग ने सोमवार को पीसीएस-2025 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया। इसके तहत 920 पदों पर भर्ती की जाएगी। हालांकि, विज्ञापन के समय 200 पदों की घोषणा की गई थी। इसके अलावा पीसीएस-2024 के तहत भी 947 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है।

आयोग के अफसरों के अनुसार पीसीएस-2024 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब स्क्रूटनी जारी है। फरवरी-मार्च तक मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। आयोग के अफसरों के अनुसार इसके बाद साक्षात्कार कराकर मई तक अंतिम परिणाम घोषित करने की तैयारी है।

इसी तरह से पीसीएस-2025 की भर्ती प्रक्रिया भी 2026 में पूरी कर लेने की तैयारी है। यदि ऐसा होता है तो आयोग एक वर्ष में पीसीएस की दो भर्तियों की प्रक्रिया पूरी करने के साथ 1867 अफसरों की नियुक्ति करेगा।

कम अभ्यर्थी क्वॉलीफाई कराने का आरोप

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सोमवार को घोषित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2025 के परिणाम पर भी प्रतियोगियों ने आपत्ति जताई है। प्रतियोगियों ने मानक से कम अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए क्वॉलीफाई करने का आरोप लगाया है। प्रतियोगी प्रशांत पांडेय आदि का कहना है कि आयोग के अध्यक्ष ने घोषणा की थी कि प्रारंभिक परीक्षा में पद के सापेक्ष 13 के बजाय 15 गुना अभ्यर्थी सफल घोषित किए जाएंगे। आयोग ने पीसीएस-2025 में 920 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। प्रशांत का कहना है कि इस लिहाज से 13800 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए क्वॉलीफाई कराया जाना चाहिए था। लेकिन 11772 अभ्यर्थी ही सफल घोषित किए गए हैं, जो 13 गुना भी नहीं है। उन्होंने इस पर आपत्ति जताई है।

एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा छह से, जिलों में पहुंचे आयोग के नोडल अधिकारी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती (एलटी ग्रेड) परीक्षा के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी जिलों के लिए रवाना हो गए हैं। आयोग ने एलटी ग्रेड के 7466 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इसके लिए कुल 12,36,238 आवेदन आए हैं। आयोग की ओर से छह, सात एवं 17, 18, 21, 24 व 25 दिसंबर को परीक्षा कराने की घोषणा की है। पहले दिन यानी छह दिसंबर को गणित एवं हिंदी विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। वहीं, सात दिसंबर को विज्ञान एवं संस्कृत विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी।

आयोग की भर्ती परीक्षाओं में अब जिला स्तर पर केंद्र व्यवस्थापकों के अलावा कक्ष निरीक्षकों के भी प्रशिक्षण का निर्णय लिया गया है। यह प्रशिक्षण आयोग के नोडल अधिकारी के निर्देशन में होगा। ऐसे में छह एवं सात दिसंबर को प्रस्तावित परीक्षा के लिए आयोग की ओर से नियुक्त नोडल अधिकारी जिलों में पहुंच गए हैं।

कर्मचारी चयन आयोग की जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा आज से

प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा-2025 बुधवार को शुरू होगी। यह परीक्षा तीन, चार, पांच एवं छह दिसंबर को होगी। प्रयागराज स्थित मध्य क्षेत्र के अंतर्गत 64,483 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। अलग-अलग कारणों से 43 प्रतियोगियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। मध्य क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश एवं बिहार के 13 जिलों प्रयागराज, पटना, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, गया, मुजफ्फरपुर, कानपुर, भागलपुर, मेरठ, बरेली एवं झांसी में कुल 50 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से प्रयागराज में चार केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा दो पालियों सुबह 10 से दोपहर 12 एवं शाम तीन से पांच बजे के बीच होगी।

सबसे अधिक लखनऊ में 15,446 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इसके बाद प्रयागराज में 9,203 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। लखनऊ में 8143, वाराणसी में 6144, गोरखपुर में 4347, आगरा में 3212, गया में 3478, मुजफ्फरपुर में 3387, कानपुर में 3261, भागलपुर में 2837, मेरठ में 1733, बरेली में 1758 एवं झांसी में 1534 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

परीक्षा पर मध्य केंद्र में बने एआई आधारित कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जाएगी। आयोग की हर अभ्यर्थी पर नजर रहेगी और सिर इधर-उधर करने पर भी अलर्ट जारी हो जाएगा। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि परीक्षा की पूरी तैयारी की गई है। शुचिता बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments

×
Youtube Channel Image
Mastana Ji films Subscribe To watch more Comedy Video
Subscribe