लेखपाल भर्ती परीक्षा में कॉमन कटऑफ की मांग

प्रयागराज। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की ओर से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट) 2025 के माध्यम से विभिन्न विभागों के विभिन्न पदों के लिए मुख्य परीक्षा का विज्ञापन जारी होना है। ऐसे में अभ्यर्थियों ने विभिन्न विभागों के सभी पदों के लिए कॉमन कटऑफ 50 परसेंटाइल निर्धारित करने की मांग की है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि अलग अलग पदों और विज्ञापनों के लिए भिन्न कटऑफ होने से भ्रम, असमानता एवं अनावश्यक मानसिक दबाव होता है जबकि पेट स्वयं एक समान एवं साझा अर्हता परीक्षा है अतः इसके परिणाम के आधार पर अलग-अलग कटऑफ व्यवस्थान्यासंगत नहीं है। छात्र युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय यादव का कहना हैकि अलग-अलग कटऑफहोने पर पेट में शीर्ष अंक प्राप्त करने वाले सीमित संख्या के अभ्यर्थी लगभग सभी विज्ञापित पदों मेंचयनित हो जाते हैं। ओवरलैपिंग के कारणकम अंक पाने वाले अभ्यर्थियोंको अवसर से वंचित होना पड़ता है।
आयोग से करेंगे भर्तियों के लिए श्रेणीवार कॉमन कटऑफ निर्धारित करने की मांग
प्रयागराज। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट) 2025 के माध्यम से विभिन्न विभागों के पदों के लिए मुख्य परीक्षा का विज्ञापन जारी किया जाना है। छात्र युवा संघर्ष समिति के द्वारा 22 दिसंबर को दोपहर एक बजे चंद्रशेखर आजाद पार्क में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के पास मीटिंग रखी गई है जिसमें अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न भर्तियों के लिए श्रेणीवार कॉमन कटऑफ निर्धारित करने की मांग आयोग से की जाएगी।
छात्र युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय यादव का कहना है कि विभिन्न विज्ञापन के लिए अलग-अलग कटऑफ निर्धारित किए जाने पर यह देखा गया है कि पेट में शीर्ष अंक प्राप्त करने वाले सीमित संख्या के अभ्यर्थी लगभग सभी विज्ञापित पदों में शॉर्टलिस्ट हो जाते हैं। परिणाम स्वरूप वही अभ्यर्थी कई पदों की मुख्य परीक्षाओं में सम्मिलित होते हैं।
इससे योग्य पर अपेक्षाकृत कम अंक प्राप्त करने वाले अन्य अभ्यर्थियों को अवसर से वंचित होना पड़ता है।
इस प्रकार की ओवर लैपिंग न केवल अवसरों के समान वितरण के सिद्धांत के विपरीत है बल्कि चयन प्रक्रिया की व्यापकता व समावेशिता को भी प्रभावित करती है। पेट में श्रेणीवार कॉमन कटऑफ निर्धारित किया जाता है तो अधिक संख्या में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा। इससे चयन प्रक्रिया अधिक संतुलित एवं न्याय संगत बन सकेगी।
यूपीपीएससी विभिन्न विभागों में करेगा 2158 पदों पर भर्ती, आवेदन आज से
अपनी अर्हता के अनुसार अभ्यर्थी कर सकेंगे वेबसाइट पर ओटीआर आधारित ऑनलाइन आवेदन
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के माध्यम से शासन के अधीन विभिन्न विभागों में कुल 2158 पदों पर चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके लिए विज्ञापन आयोग की वेबसाइट पर 22 दिसंबर से उपलब्ध हो जाएगा। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) आधारित ऑनलाइन आवेदन अपनी अर्हता के अनुसार कर सकेंगे।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि इन पदों के लिए केवल ओटीआर
आधारित ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने और आवेदन स्वीकार किए जाने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। वहीं, आवेदन में सुधार, संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2026 होगी। आयोग के सचिव के अनुसार, इसमें पशुधन विभाग के अंतर्गत पशु चिकित्सा अधिकारी के 404 पद, विधायी विभाग में विधिक्षण अधिकारी का एक पद, परिवार कल्याण महानिदेशालय में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के 221 पद, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में औषधि निरीक्षक के 26 पद, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में दंत सर्जन के 157 पद शामिल हैं।
इसके अलावा आयुर्वेद निदेशालय के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी (3 अनिल ) के 168 पद,
चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य (आयुर्वेद एवं यूनानी) के 884 पद, यूनानी निदेशालय में चिकित्सा अधिकारी (यूनानी) के 25 पद, श्रम विभाग में चिकित्सा अधिकारी (होम्योपैथिक) के सात पद तथा होम्योपैथी निदेशालय के अंतर्गत होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के 265 पदों पर भर्ती की जाएगी।
सचिव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों के लिए एकल अवसरीय पंजीकरण (ओटीआर) कर ओटीआर नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है। इसके बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
0 Comments
आप को जानकारी कैसी लगी कमेंट व Subscribe करे |