Adsense

GSC JAUNPUR
Good Service Citizen Jaunpur (U.P)

Welcome to Sarkari and Private Job Portal and Daily News

UP Scholarship Online Form 2025-2026 || Swarojgaar Sangam U.P 2025 || CCC Online Form 2025 IRCTC Train Booking 2025 || UPSSSC PET Answer Key Download Online 2023 || Income, Caste, Domicile Certificate Verification Aadhar Correction & Updated 2025 || PREPARATION of Exam Online Test Book 2025 || UP B.ED Combined Entrance Exam 2025-26 Maharaja Suhel Dev University Azamgarh 2025 || LIGHT Bill Payment 2025 || VBSPU Jaunpur College Exam Result Declared 2025
Breaking News
Loading...

लेखपाल भर्ती : संशोधित आरक्षण जारी, आज से आवेदन

लेखपाल भर्ती : संशोधित आरक्षण जारी, आज से आवेदन

लखनऊ। आरक्षण में संशोधन के बाद लेखपाल के 7994 पदों पर भर्ती का संशोधित विज्ञापन जारी कर दिया गया है। 29 दिसंबर से शुरू हो रहे ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी तक चलेंगे।

राजस्व परिषद की ओर से मिले प्रस्ताव के क्रम में अधिनस्थ सेवा चयन आयोग ने 16 दिसंबर को लेखपाल भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। इसमें श्रेणीवार आरक्षण में गड़बड़ी के आरोप लगे तो मुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान लेकर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। इसके बाद राजस्व परिषद ने खामियों को ठीक करते हुए संशोधित अधियाचन आयोग को भेजा।

आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि संशोधित श्रेणीवार आरक्षण आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि अन्य तिथि, प्रक्रिया, निर्देश में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सभी के लिए उपलब्ध पद की संख्या

श्रेणी पूर्व अब
अनारक्षित 4165 3205
अनुसूचित जाति 1446 1679
अनुसूचित जनजाति 150 160
अन्य पिछड़ा वर्ग 1441 2158
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 792 792
कुल पद 7994 7994
Important Link Apply Now Click here

लेखपाल की 7994 बंपर भर्तियां

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) लखनऊ ने लेखपाल के 7994 पदों पर बंपर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इनमें से 1592 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। ये नियुक्तियां यूपी के राजस्व विभाग में की जाएंगी। सभी तरह के आरक्षण का लाभ यूपी के मूल निवासियों को ही मिलेगा। अन्य प्रदेश के सभी वर्गों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन के पात्र होंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2026 है।

योग्यता

12वीं पास या समकक्ष योग्यता हो। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 का वैध स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है।

प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की सेवा करने या राष्ट्रीय कैडेट कोर का 'बी' प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाले

आवेदन शुल्क

सभी वर्गों के अभ्यर्थी के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क 25 रुपये देय होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। वेतनमान: 25,500 रुपये से 81,100 रुपये देय होगा।

आयु सीमा

न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

अधिकतम आयु में आरक्षित वर्ग को छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

शार्टलिस्टिंग, लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर चयन किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट

(https://upsssc.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर 'Notice Board' के सामने 'View All' पर क्लिक करें।

खुलने वाले पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से विज्ञापन संख्या-02-परीक्षा/2025, लेखपाल मुख्य परीक्षा (प्रा०अ०प०-2025)/01 विज्ञापन पर क्लिक करें।

नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। इसे अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांचकर लें।

Applicant Segment सेक्शन में 'Candidate Registration' पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर लें।

इसके बाद लॉगइन करें और आवादेन पत्र भर लें। अब निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें। अंत में आवेदन-पत्र को कैप्चा भरने के बाद सब्मिट कर दें। इसके साथ ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

×
Youtube Channel Image
Mastana Ji films Subscribe To watch more Comedy Video
Subscribe