2158 पदों पर भर्ती के लिए कल से करें आवेदन

प्रयागराज । प्रदेश के स्वास्थ्य, आयुष और पशु चिकित्सा विभाग समेत अन्य विभागों में चिकित्साधिकारी के 1910 समेत कुल 2158 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 दिसंबर से शुरू होंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने एवं ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी है। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि 29 जनवरी है।
आयुर्वेद निदेशालय के तहत
चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य (आयुर्वेद और यूनानी) के 884, पशुधन विभाग के तहत पशुचिकित्सा अधिकारी के 404, होम्योपैथी निदेशालय में होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के 265, आयुर्वेद निदेशालय के अंतर्गत चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) के 168, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत दन्त सर्जन के 157, चिकित्साधिकारी (यूनानी) के 25 और श्रम विभाग में चिकित्साधिकारी (होम्योपैथिक) के सात पदों पर भर्ती होगी। परिवार कल्याण महानिदेशालय के तहत स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के 221, खाद्यसुरक्षा और औषधिप्रशासनविभाग के अंतर्गत औषधि निरीक्षक के 26 पदों पर भर्ती होनी है।
रिक्तियों का ब्योरा न देने पर 37 डीआईओएस को नोटिस
लखनऊ, । अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों व कर्मचारियों के रिक्त पदों का ब्योरा न देने पर 37 जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) को नोटिस जारी की गई है। इन जिलों को बार-बार पत्र भेजने के बाद भी रिक्त पदों का ब्योरा नहीं भेजा गया। इनके द्वारा जल्द ब्योरा न देने पर कार्रवाई की जाएगी। एडेड माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के 30 हजार और तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के 13 हजार पदों में आधे से अधिक खाली हैं।
पुलिस में 537 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
लखनऊ। प्रदेश पुलिस में पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस उपनिरीक्षक (लेखा) के 537 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसकी विज्ञप्ति उप्र पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर शनिवार को जारी कर दी गई। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी है। आवेदन से पहले अभ्यर्थी को बोर्ड में वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रणाली में पंजीकरण करना अनिवार्य है।
एसआई भर्ती के लिए आवेदन शुरू
लखनऊ, विसं। उत्तर प्रदेश पुलिस में एसआई (गोपनीय), एएसआई (लिपिक) और एएसआई (लेखा) के 537 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने व शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 19 जनवरी है।
भर्ती बोर्ड के मुताबिक जमा किए गए शुल्क के समायोजन की तारीख 22 जनवरी तक है। आवेदन वही अभ्यर्थी कर सकेंगे जिन्होंने पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) कर लिया है। अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in में दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेखपाल भर्ती में रिक्त पदों पर श्रेणीवार संशोधन होगा
लखनऊ राजस्व लेखपाल के 7994 पदों की भर्ती में पिछड़ा वर्ग का कोटा कम होने को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद राजस्व परिषद ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को एक सप्ताह में संशोधित प्रस्ताव भेजने का पत्र भेजा है। आयुक्त एवं सचिव कंचन वर्मा ने इस संबंध में आयोग को भेजे पत्र में स्थिति साफ की है।
इसमें कहा गया है कि लेखपाल सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2022 के अनुसार भर्ती प्रक्रिया आयोग की परिधि में आने से पहले जिला स्तर पर की जाती थी। परिषद द्वारा आयोग को भेजे गए प्रस्ताव जिला स्तर से राजस्व विभाग ने आयोग को पत्र भेजा
एक सप्ताह में प्रस्ताव भेजने को कहा
मंडलायुक्तों को भेजे गए लेखपाल पद पर श्रेणीवार कार्यरत व रिक्तियों के विवरण पर आधारित है। जिला स्तर पर लेखपाल पद पर कार्यस्त व रिक्त कार्मिकों की श्रेणीवार गणना के संबंध में कुछ जानकारियां मिली हैं। इससे आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन में श्रेणीवार रिक्तियों में संशोधन होने की संभावना है। इसलिए उक्त भर्ती प्रस्ताव में पदों की संशोधित सूचना एक सप्ताह में आयोग को भेजी जाएगी।
पांच लाख तक आय वालों को मुफ्त इलाज की तैयारी
दिल्ली सरकार ने दी हाईकोर्ट में जानकारी मामले की अगली सुनवाई सात जनवरी को होगी
नई दिल्ली दिल्ली के निजी अस्पतालों में कम आय वर्ग के मरीजों के इलाज के लिए निर्धारित दो लाख 25 हजार रुपये की सालाना आय सीमा को बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की तैयारी है। दिल्ली सरकार ने अपनी इस योजना की जानकारी हाईकोर्ट को दी है।
न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह और न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ के समक्ष दिल्ली सरकार के अधिवक्ता ने कहा कि बीते दो दिसंबर को एसके सरीन समिति की अध्यक्षता में बैठक हुई। समिति ने कम आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी
के तहत आय सीमा बढ़ाने के फैसले पर विचार किया। अब आय सीमा बढ़ाने संबंधी फाइल सक्षम प्राधिकरण के पास लंबित है। प्राधिकरण द्वारा निर्णय लिए जाने के बाद साथ ही आदेश लागू हो जाएगा।
पीठ ने सरकार का पक्ष सुनने के बाद निर्देश दिया, इस बाबत अंतिम निर्णय की प्रति रिकॉर्ड पर ली जाए। मामले में अगली सुनवाई 7 जनवरी को होगी। पीठ ने सरकार को प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
अंतिम उत्तरकुंजी के लिए दिया ज्ञापन
प्रयागराज । पीसीएस और आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षाओं की अंतिम उत्तरकुंजी, सभी वर्गों का कटऑफ और अभ्यर्थियों की मार्क्स लिस्ट जारी करने की मांग को लेकर संयुक्त प्रतियोगी छात्र हुंकार मंच के संयोजक पंकज पांडेय ने जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
वहीं मंच की ओर से सलोरी शुक्ला मार्केट में मीडिया हुंकार संवाद का आयोजन किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की लेखपाल भर्ती में कॉमन कटऑफ का मुद्दा उठाया गया जिससे अधिक से अधिक छात्रों को मौका मिल सके।
0 Comments
आप को जानकारी कैसी लगी कमेंट व Subscribe करे |