Adsense

GSC JAUNPUR
Good Service Citizen Jaunpur (U.P)

Welcome to Sarkari and Private Job Portal and Daily News

UP Scholarship Online Form 2025-2026 || Swarojgaar Sangam U.P 2025 || CCC Online Form 2025 IRCTC Train Booking 2025 || UPSSSC PET Answer Key Download Online 2023 || Income, Caste, Domicile Certificate Verification Aadhar Correction & Updated 2025 || PREPARATION of Exam Online Test Book 2025 || UP B.ED Combined Entrance Exam 2025-26 Maharaja Suhel Dev University Azamgarh 2025 || LIGHT Bill Payment 2025 || VBSPU Jaunpur College Exam Result Declared 2025
Breaking News
Loading...

एलटी भर्ती परीक्षा में पकड़े गए चार नकलची आजीवन डिबार

एलटी भर्ती परीक्षा में पकड़े गए चार नकलची आजीवन डिबार

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से छह व सात दिसंबर को आयोजित राजकीय विद्यालयों की एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) शिक्षक भर्ती के चार विषयों की परीक्षा के दौरान अनुचित साधन के उपयोग में पकड़े गए चार अभ्यर्थियों को यूपीपीएससी ने आजीवन डिबार कर दिया है। साथ ही इन अभ्यर्थियों की सूची संघ लोक सेवा आयोग और अन्य राज्य आयोगों को भी भेज दी गई है।

यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक देव पांडेय के अनुसार छह दिसंबर को कैलाश नाथ बालिका इंटर कॉलेज कानपुर में द्वितीय पाली में हिन्दी विषय की परीक्षा में वास्तविक अभ्यर्थी संतोष हर्ष कुमार (अनुक्रमांक-0512808) निवासी कौशाम्बी के स्थान पर अमर राज सोनकर निवासी कौशाम्बी परीक्षा देते हुए पकड़ा गया था। छह दिसंबर को ही प्रयाग महिला विद्यापीठ इंटर कॉलेज प्रयागराज में प्रथम पाली में गणित की परीक्षा में वास्तविक अभ्यर्थी प्रवेश कुमार (अनुक्रमांक-0028735) निवासी शाहगंज जौनपुर के स्थान पर प्रमोद निवासी कुमार सहरसा बिहार परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।

सात दिसंबर को खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज हरजिन्दर नगर कानपुर में प्रथम पाली में विज्ञान की परीक्षा में अभ्यर्थी

यूपीपीएससी ने यूपीएससी और अन्य आयोगों को भी भेजी सूची

ऋतु श्रीवास्तव (अनुक्रमांक-0440757) निवासी मुरैना, मध्य प्रदेश के पास से परीक्षा अवधि के दौरान मोबाइल फोन (एंड्राइड) पाया गया। सात दिसंबर को ही ईश्वर शरण इंटर कॉलेज प्रयागराज में द्वितीय पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा में एक अभ्यर्थी रसना सिंह (अनुक्रमांक 0860958) के ऑनलाइन वेरिफिकेशन में उनके आधार कार्ड में नाम साध्वी देवकीर्ति एवं पिता का नाम स्वामी राम देव प्रदर्शित होने के कारण प्रस्तुत दस्तावेजों में भिन्नता होने पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

इन चारों अभ्यर्थियों पर उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 एवं सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 की धाराओं में मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। आरोपी चारों अभ्यर्थियों के अपराधिक कृत्य के लिए एलटी भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थन निरस्त करते हुए 17 दिसम्बर से यूपीपीएससी की सभी परीक्षाओं एवं चयनों से स्थायी रूप से डिबार किया गया है।

सीजीएल के पहले चरण में 1,39,395 अभ्यर्थी हुए सफल

प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा 2025 के टियर-1 का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। विभिन्न पदों के लिए कुल 1,39,395 अभ्यर्थी दूसरे चरण की परीक्षा के लिए सफल हुए हैं। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में 12 से 26 सितंबर तक कराई गई थी। कुछ केंद्रों पर पुनः परीक्षा 14 अक्तूबर को कराई गई थी। टियर-1 परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को श्रेणीवार टियर-2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। आयोग ने साफ किया है कि चूंकि टियर-1 परीक्षा कई शिफ्टों में आयोजित की गई थी, इसलिए अभ्यर्थियों के अंकों का सामान्यीकरण (नॉर्मलाइजेशन) पूर्व में प्रकाशित फार्मूला और कार्यप्रणाली के अनुसार किया गया है।

कल्याणी सेठ बनीं शोध अधिकारी : 

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वित्तीय प्रबंध एवं बजट निदेशालय में शोध अधिकारी के एक पद का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। उप सचिव डीपी पाल के अनुसार 12 दिसंबर को आयोजित साक्षात्कार में कल्याणी सेठ सफल रहीं।

नए साल में डेढ़ लाख नौकरियां देगी प्रदेश सरकार

लखनऊ। राज्य सरकार अगले साल डेढ़ लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां देगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों से विभागवार सरकारी नौकरी के खाली पदों का ब्योरा मांगा था जिसके बाद डेढ़ लाख रिक्त पदों पर भर्ती करने की अनुमति दी गई है। सबसे अधिक पुलिस और शिक्षा विभाग में भर्तियां होंगी। शासन के मुताबिक, इन भर्तियों के साथ ही यूपी में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी देने का रिकॉर्ड भी बन जाएगा।

सबसे ज्यादा पुलिस और शिक्षा विभाग में की जाएंगी 50-50 हजार पदों पर भर्तियां

राज्य सरकार ने बीते साढ़े आठ वर्ष के दौरान विभिन्न विभागों में साढ़े आठ लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं। सूत्रों की मानें तो वर्ष 2026 में पुलिस और शिक्षा विभाग में करीब 50 50 हजार पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी होगा। राजस्व विभाग में लेखपाल समेत 20 हजार पदों पर भर्ती होगी।

सूत्रों के मुताबिक विभागों में भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन जारी करने की कवायद तेज कर दी गई है। बता दें, सरकार पुलिस विभाग में अब तक 2.19 लाख पदों पर भर्ती कर चुकी है। वर्ष 2026 में पुलिस में 30 हजार सिपाही, 5 हजार सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्तियां प्रस्तावित हैं। साथ ही विभाग में 15 हजार अन्य पदों पर भी भर्तियां होंगी।

शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक से लेकर लेक्चरर, प्रधानाचार्य आदि के करीब 50 हजार पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा स्वास्थ्य, आवास विकास, कारागार, बाल विकास एवं पुष्टाहार समेत विभिन्न विभागों में 30 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी।

यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस का रिजल्ट जारी

इलेक्ट्रिकल इंजी. में मोकामा के राजन टॉपर

पटना। यूपीएससी नेइंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में बिहार से कई अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। परीक्षा में कुल 458 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। इसमें जेनरल-168, ईडब्ल्यूएस-50, ओ बीसी-133, एससी-68 व एसटी के 39 वर्गों में चयन हुआ। जिसमें सिविल इंजीनियरिंग के लिए कुल 251 पद में से 202, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के कुल 72 में से 61, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए 97 पद में से 79 और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार इंजीनियरिंग के लिए 134 पद में से 116 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। सिविल इंजीनियरिंग में मो. शाकिब ने पहला स्थान हासिल किया है। उनके बाद प्रखर श्री और अर्जुन शर्मा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। वहीं मैकेनिकल इंजीनियरिंग में निमेश चंद्रा ने टॉप किया है। अशोक दूसरे और हरि सिंह तीसरे स्थान पर रहे। जबकि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में राजन ने पहला स्थान पाया है। विष्णु सैनी दूसरे और ओम प्रकाश तीसरे स्थान पर रहे। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार में उत्कर्ष ने टॉप किया है।

Post a Comment

0 Comments

×
Youtube Channel Image
Mastana Ji films Subscribe To watch more Comedy Video
Subscribe