अग्निवीर सैनिकों ने शादी की तो स्थायी नहीं हो पाएंगे

नई दिल्ली। इस साल अग्निवीरों के पहले बैच का सेवाकाल खत्म होगा और हजारों अग्निवीर बाहर हो जाएंगे। उसके बाद उनमें से 25 फीसदी को वापस सेना में लिया जाएगा। यह स्पष्ट किया गया है यदि इस अवधि में कोई अग्निवीर विवाह कर लेता है तो वह स्थायी सैनिक के लिए अयोग्य माना जाएगा। तीनों सेनाओं में अस्थायी सैनिक यानी अग्निवीर योजना 2022 में शुरू की गई थी। इनका सेवाकाल चार साल रखा गया है।
इस हिसाब से तीनों सेना के 20 हजार से ज्यादा अग्निवीर जून-जुलाई में बाहर आएंगे। इसके बाद उनके चार साल के कार्यकाल और एक परीक्षा के आधार पर 25 फीसदी का स्थार्स सैनिक के रूप में चयन किया जाएगा। हाल में सेना ने स्पष्ट किया है कि सेवाकाल के दौरान अग्निवीर को विवाह करने की अनुमति नहीं है। यदि वे विवाह कर लेते हैं तो फिर स्थायी सैनिक के लिए आवेदन ही नहीं कर पाएंगे। अग्निवीरों की भर्ती की आयु 21 वर्ष है। 25 साल में वह सेवामुक्त होंगे।
नियम की घोषणा जल्द
अग्निवीरों के स्थायीकरण की प्रक्रिया के लिए नियमों को जल्द घोषित किया जा सकता है। दरअसल, योजना में कुछ बदलाव की भी तैयारियां चल रही हैं, पर संभावना है कि अगले एक-दो महीनों में स्थिति साफ हो जाएगी।
मेडिकल कॉलेजों में इस साल निकलेंगी 1200 नौकरियां
लखनऊ। इस साल योगी सरकार मेडिकल कॉलेजों में करीब 1200 पदों पर नौकरियां निकालेगी। शिक्षण और तकनीकी पदों पर होने वाली भर्तियों से न केवल लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। राजकीय मेडिकल कॉलेज में सहायक आचार्य के 1112, आचार्य के 44 और फार्मेसी प्रवक्ता के 11 पदों पर भर्ती की जानी है।
के चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित कुमार घोष ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभाग में खाली पदों पर नियुक्ति करने निर्देश दिए थे। रिक्त पदों पर भर्ती करने के अधियाचन यूपी लोक सेवा आयोग को भेज दिया गया है। जल्द ही इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि चिकित्सा शिक्षा सहायक आचार्य के 1112 आचार्य के 44, फार्मेसी प्रवक्ता के 11 पद भरेंगे
केवल डिग्री देने तक ही सीमित न रहे बल्कि उसे गुणवत्ता, शोध और व्यावहारिक प्रशिक्षण से जोड़ा जाए। राजकीय मेडिकल कॉलेजों में सहायक आचार्य, आचार्य और फार्मेसी प्रवक्ताओं की नियुक्ति से मेडिकल छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन, शोध गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
1230 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जल्दः प्रदेश सरकार जल्द ही यूपी लोक सेवा आयोग से चयनित 1,230 नर्सिंग अधिकारियों (महिला/पुरुष) को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों नियुक्ति पत्र के वितरण का कार्यक्रम होना है। इससे प्रदेश के सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी।
यूपी में कांस्टेबल की बंपर भर्तियां
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत कुल 32,679 पद भरे जाएंगे। आरक्षण का लाभ उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के सभी वर्ग के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन के पात्र के पात्र होंगे। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 30 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से 12वीं पास हो।
वांछनीय योग्यता : डोएक (अब एनआईईएलआईटी) से कंप्यूटर में 'ओ' लेवल प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो। या
प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की सेवा की हो। या राष्ट्रीय कैडेट कोर का 'बी' प्रमाण
आवेदन शुल्क : 500 रुपये। एससी / एसटी वर्ग के लिए 400 रुपये देय है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
वेतनमान: 21,700 से 69,100 रुपय देय होगा।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 22 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 01 जुलाई 2025 के आधार पर होगी।
यानी, अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 2003 से पहले तथा 01 जुलाई 2007 के बाद नहीं हुआ हो।
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन एवं शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा चिकित्सा परीक्षण के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया: सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (https://uppbpb.gov.in/) पर लॉगइन करें। होमपेज पर Notices पर क्लिक करें।
खुलने वाले पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती - 2025 के अंतर्गत कुल 32679 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञप्ति /सूचना का प्रकाशन पर क्लिक करें। नये पेज पर नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। अब इसे अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
पिछले पेज पर वापस आएं और उ०प्र० पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधीभर्ती- 2025 के अंतर्गत OTR (ONETIME REGISTRATION) पर क्लिक करें। अगले पेज पर दिए निर्देशों को पढ़कर ओके पर क्लिक कर और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
0 Comments
आप को जानकारी कैसी लगी कमेंट व Subscribe करे |