32679 सिपाही और समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

पुलिस भर्ती बोर्ड ने जारी की अधिसूचना, 30 जनवरी तक किए जा सकेंगे आवेदन
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने नए साल पर युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने बुधवार को 32679 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया। बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति में नागरिक पुलिस, पीएसी/सशस्त्र पुलिस, विशेष सुरक्षा बल, पीएसी की तीन महिला वाहिनी,घुड़सवार पुलिस के सिपाही और जेल वार्डर के पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी एसबी शिरडकर ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन 30 जनवरी तक किए जा सकेंगे। वहीं, जमा शुल्क का समायोजन 31 जनवरी से 2 फरवरी तक किया जाएगा। आवेदन से पहले
अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अभ्यर्थी सिपाही नागरिक पुलिस और जेल वार्डर के पदों पर पुरुष और महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। महिला वाहिनी में सिपाही के पदों पर केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकेंगी। वहीं, पीएसी/सशस्त्र पुलिस, विशेष सुरक्षा बल और घुड़सवार पुलिस के पदों के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे।
इन पदों पर होगी भर्ती |
|---|
| सिपाही नागरिक पुलिस | 10,469 |
| सिपाही पीएसी/सशस्त्र पुलिस | 15,131 |
| विशेष सुरक्षा बल | 1341 |
| सिपाही घुड़सवार पुलिस | 71 |
| जेल वार्डर (पुरुष | 3279 |
| जेल वार्डर (महिला) | 106 |
नई उम्मीदों के साथ आज खुलेगा उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग
पुरानी भर्तियों की प्रक्रिया पूरी होने के साथ नई भर्ती के लिए विज्ञापन निकाले जाने की है संभावना
प्रयागराज। नए साल में ढेरों उम्मीदों के साथ उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग बृहस्पतिवार को खुलेगा। पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार के अध्यक्ष बनाए जाने से प्रतियोगियों में पुरानी भर्तियों की प्रक्रिया पूरी होने के साथ नई के लिए भी विज्ञापन निकाले जाने की उम्मीदें हैं।
प्रशांत कुमार को अध्यक्ष बनाए जाने के बाद 23 दिसंबर को पहली बैठक हुई थी। बैठक में भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम बनाए जाने का निर्देश दिया गया था। कई अन्य अहम निर्णय भी लिए गए थे।
इसके बाद 25 दिसंबर से शीतावकाश हो गया। अब शीतावकाश के बाद नए वर्ष में बृहस्पतिवार को आयोग खुलेगा। इसके बाद नए साल के पहले मंगलवार यानि छह दिसंबर को आयोग की बैठक होगी। इस बैठक के साथ ही वर्षों से लंबित भर्तियों की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। टीजीटी-पीजीटी शिक्षक के करीब 30 हजार पदों पर भर्ती के आसार : शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से पीजीटी के 624 और टीजीटी के 4163 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू है। नए वर्ष में इन पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है।
टीईटी पर अगली बैठक में निर्णय संभावित
आयोग की ओर से 29 और 30 जनवरी को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) प्रस्तावित है लेकिन अभी तक विज्ञापन भी जारी नहीं हो पाया है। ऐसे में तय तारीख पर परीक्षा हो पाना मुश्किल है। आगामी मंगलवार को होने वाली बैठक में टीईटी पर निर्णय संभावित है।
इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से टीजीटी पीजीटी के 25 हजार से अधिक पदों का विवरण तैयार किया गया है। ऐसे में नए साल में इन पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की से उम्मीद है।
असिस्टेंट प्रोफेसर के भी 2500 से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति
आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के 1302 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू है। इनकी लिखित परीक्षा हो चुकी और परिणाम भी घोषित हो चुका है हालांकि अभ्यर्थियों की ओर से कई आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। आयोग की पिछली बैठक में निर्णय लिया गया था कि अभ्यर्थियों की आपत्तियों के निस्तारण और सभी पहलुओं पर विचार के बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके अलावा उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से 1250 पदों का अधियाचन तैयार है। आयोग का पोर्टल खुलते ही अधियाचन भेज दिया जाएगा। इसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
हाईस्कूल में 2028 से सात विषयों की होगी बोर्ड परीक्षा
प्रयागराज। एक अप्रैल 2026 से शुरू होने जा रहे 2026-27 शैक्षणिक सत्र से यूपी बोर्ड अपने पाठ्यक्रम में बहुत बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इस सत्र से कक्षा नौ से व्यावसायिक शिक्षा को अनिवार्य किया जा रहा है। मतलब नए सत्र में जो भी विद्यार्थी यूपी बोर्ड के स्कूल में कक्षा नौ में प्रवेश लेगा उसे व्यावसायिक शिक्षा के तहत एक विषय अनिवार्य रूप से लेना होगा। इस प्रकार 2028 में हाईस्कूल के छह की बजाय सात विषयों की बोर्ड परीक्षा होगी। उसी प्रकार 2030 में इंटरमीडिएट में पांच की बजाय छह विषयों की बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी।
कक्षा नौ में एक विषय हिंदी अथवा प्रारंभिक हिंदी, दूसरे विषय के रूप में एक आधुनिक भारतीय भाषा या अंग्रेजी या शास्त्रीय भाषा संस्कृत, पाली, अरबी या फारसी और तीसरे विषय के रूप में गणित या गृह विज्ञान (केवल बालिकाओं के लिए), चौथे विषय के रूप में विज्ञान, पांचवें विषय के रूप में सामाजिक विज्ञान लेना होगा। छठवें विषय के रूप में एक भाषा जो पहले न ली हो या संगीत गायन/वादन, वाणिज्य, चित्रकला, कृषि, सिलाई, रंजन कला, कंप्यूटर, मानव विज्ञान, हेल्थ केयर, रिटेल ट्रेडिंग, ऑटोमोबाइल, आईटी/आईटीईएस, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, सोलर सिस्टम रिपेयर या मोबाइल रिपेयर आदि पहले से संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रम में से कोई एक लेना होगा।
सातवें विषय के रूप में जीवन कौशल (नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा, समाजोपयोगी, उत्पादक एवं समाज सेवा कार्य) या व्यावसायिक कौशल विकास के लिए व्यावसायिक शिक्षा के 16 में से किसी एक सेक्टर से एक जॉब रोल में प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है।
0 Comments
आप को जानकारी कैसी लगी कमेंट व Subscribe करे |