शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए होगा समायोजन

औरैयाः परिषदीय स्कूलों में जल्द शिक्षकों की कमी दूर होगी। बुनियादी शिक्षा को और ज्यादा मजबूत किए जाने की दिशा में ग्रामीण अंचलों पर ज्यादा फोकस किया गया है। वहीं शहरी क्षेत्रों में भी शिक्षक व बच्चों के अनुपात को देखते हुए समायोजन किए जाएंगे।
जिले में 1265 परिषदीय स्कूल हैं। इसमें 34 एकल यानी यहां पर एक शिक्षक के हवाले शिक्षण कार्य होता है। तीन में एक भी अध्यापक नहीं। नियम 60 बच्चों पर दो अध्यापकों का है। इस कमी को दूर करने के लिए जल्द समायोजन का कार्य किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चार टीमें होंगी। स्कूलों में एकल व शून्य की व्यवस्था के संबंध में निर्देश जारी
हुए हैं। विद्यालयों की सूची मांगी गई है। बीएसए संजीव कुमार ने बताया कि शासन से मिले निर्देशों के तहत समायोजन जिला स्तरीय टीम की निगरानी में किया जाएगा। इस संबंध में जल्द ही निर्देश जारी किए जाएंगे। खंड शिक्षाधिकारियों से ब्लाकवार स्कूल व बच्चों की संख्या के साथ परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के संबंध में विवरण मांगा गया है। जहां कहीं शिक्षामित्र व अनुदेशक स्कूल संचालित करा रहे, वहां परिषदीय स्कूल के अध्यापक को भेजा जाएगा। यहां पर शिक्षकों-बच्चों के अनुपात के नियम को ध्यान में रखते हुए कार्य होंगे। वहीं, 26 जनवरी से पहले समायोजन की प्रक्रिया को संपन्न करा लिया जाएगा।
शिक्षा चयन आयोग के अध्यक्ष से मिल मांगी नई शिक्षक भर्ती
प्रयागराज : ठंडी की छुट्टी के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के नए साल में खुलने के दूसरे दिन अध्यक्ष डा. प्रशांत कुमार से मिलने दो गुटों में प्रतियोगी पहुंचे। ज्ञापन देकर एक गुट ने जहां विज्ञापन संख्या-51 के तहत हुई लिखित परीक्षा का परिणाम बिना फाइनल संशोधित उत्तरकुंजी जारी किए घोषित किए जाने पर पर आपत्ति जताई है, वहीं लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित कर भर्ती पूर्ण कराए जाने की मांग की है। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) एवं असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए जल्द नया विज्ञापन जारी किए जाने की मांग की है, जिससे नए प्रतियोगियों को अवसर मिल सके।
ज्ञान प्रकाश मिश्र, सुशील कुमार, किस्मती चौरसिया, अनुज, अमित आदि ने अध्यक्ष को ज्ञापन देकर बताया कि वह वर्ष 2022 की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा (विज्ञापन-51) के अंतर्गत विभिन्न विषयो में साक्षात्कार के लिए विज्ञापन संख्या 51 की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती को लेकर अलग-अलग मांग कुछ को बिना संशोधित उत्तरकुंजी के परिणाम पर आपत्ति, कुछ ने मांगा साक्षात्कार चयनित हैं।
यह भर्ती तीन वर्ष से ज्यादा समय से लंबित है, जिसके कारण अभ्यर्थियों में भविष्य को लेकर निराशा है। ऐसे में साक्षात्कार प्रक्रिया कराकर नियुक्ति पत्र शीघ्र वितरित किए जाने की मांग की है, ताकि उन्हें न्याय मिल सके। इसके अलावा प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधिमंडल के शीतला प्रसाद ओझा, राहुल पांडे, विनोद चौरसिया, नीरज मिश्रा आदि ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा के परिणाम पर आपत्ति जताई है। इसके साथ ही टीजीटी-पीजीटी 2022 की परीक्षा तिथि शीघ्र घोषित किए जाने, परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह को हटाए जाने, टीजीटी के नए विज्ञापन में प्राविधिक कला के प्रतियोगियों को अवसर दिए जाने की मांग की है।
12वीं तक के सभी स्कूलों में सोमवार तक छुट्टी
लखनऊः प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद कक्षा एक से 12 तक सभी बोर्ड के स्कूलों में पांच जनवरी, सोमवार तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह आदेश प्रदेश में संचालित सभी परिषदीय, मान्यताप्राप्त, सहायताप्राप्त, राजकीय विद्यालयों के साथ-साथ यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आइसीएसई और अन्य सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। सभी विद्यालयों को निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव और बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले ठंड के कारण 29 दिसंबर
से एक जनवरी तक सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था। शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालय खुले थे, अब तीन जनवरी से फिर से छुट्टी बढ़ा दी गई है। तीन को हजरत अली का जन्मदिवस पर अवकाश घोषित है, चार जनवरी को रविवार है। वहीं परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित है।
गृहरक्षक, हवलदार-क्लर्क के 64 पदों पर नियुक्ति होगी
पटना। बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में गृहरक्षक (दैनिक कर्तव्य भत्ता भोगी खिलाड़ी सहित) से अधिनायक लिपिक (हवलदार क्लर्क) के 64 पदों पर नियुक्ति होगी। इसके लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने शुक्रवार को विज्ञापन जारी किया है। विज्ञापन के तहत गृहरक्षक अभ्यर्थियों से आवेदन पांच जनवरी से पांच फरवरी तक लिये जाएंगे।
बिहार गृह रक्षा वाहिनी संगठन के नामांकित और प्रशिक्षित पुरुष, महिला और थर्ड जेंडर को संगठन में
कम से कम पांच वर्षों की सेवा होनी चाहिए। जिस तिथि को नियुक्ति पर विचार किया जाएगा, उस तिथि (आवेदन की कट ऑफ तिथि) (1 अगस्त 2025) को उनकी सेवा कम से कम 10 वर्ष शेष हो। आयोग के कार्य पदाधिकारी विशेष (ओएसडी) किरण कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों की उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर सभी वर्गों एवं कोटि के लिए न्यूनतम उम्र 24 और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट उत्तीर्ण या समकक्ष है।
आरटीई : तैयारी नहीं हुई पूरी जनवरी के अंत में ही आवेदन
लखनऊ। प्रदेश के निजी विद्यालयों में प्रवेश की उम्मीद लगाए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों का इंतजार और बढ़ता जा रहा है। दिसंबर भी बीत गया, लेकिन आरटीई के तहत प्रवेश के लिए कार्यक्रम नहीं जारी किया जा सका है। जानकारी के अनुसार अभी इसमें 15 दिन और समय लगेगा। इसके बाद जनवरी अंत में ही आवेदन शुरू हो सकेंगे।
आरटीई की आवेदन प्रक्रिया पिछले साल एक दिसंबर से शुरू हो गई थी। ऐसे में इस साल भी काफी अभिभावक इसके लिए इंतजार कर रहे हैं। किंतु विभाग इससे जुड़े पोर्टल की तकनीकी समस्याओं और उसको अपडेट करने में काफी समय ले रहा है। इसकी वजह से अभी तक आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।
तकनीकी व्यवस्था दुरुस्त करने में लग रहा समय बेसिक शिक्षा विभाग नहीं जारी कर सका कार्यक्रम वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का यह भी कहना है कि पिछले सत्र की अपेक्षा निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की निगरानी की प्रक्रिया बढ़ाई जा रही है। यही वजह है कि पोर्टल को अपग्रेड करने में समय लग रहा है।
ऐसे में विभाग आवश्यक औपचारिकता पूरी कर 15 जनवरी तक कार्यक्रम जारी करने की तैयारी में है। इसके बाद जनवरी अंत में ही आवेदन शुरू हो पाएंगे। समग्र शिक्षा के उप निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि पोर्टल का अपग्रेडेशन आखिरी चरण में है। जल्द ही विस्तृत कार्यक्रम जारी कर प्रवेश प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।
0 Comments
आप को जानकारी कैसी लगी कमेंट व Subscribe करे |