भर्ती नहीं, छलावा करती है

भाजपा : अखिलेश यादव
प्रयागराज। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अभ्यर्थियों को समर्थन देते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा भर्ती नहीं, छलावा करती है और जब एक छल पकड़ा जाता है तो भाजपाई दूसरा धोखा ले आते हैं।
वहीं, कांग्रेस ने भी अभ्यर्थियों को समर्थन दिया है। अखिलेश यादव ने लिखा कि अभ्यर्थी अब भाजपा की साजिश को भांप गए हैं, इसीलिए उसके खिलाफ आंदोलनरत हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सपा अध्यक्ष ने किया अभ्यर्थियों का समर्थन
हम उनकी आवाज में अपनी आवाज मिलाते हैं और अभ्यर्थियों की जायज मांग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
दरअसल, यह भाजपा की चाल है कि युवाओं को सरकारी नौकरी न मिले और वो बेरोजगार ही रहें, एक दिन सस्ते में मजदूरों की तरह काम करने पर मजबूर हो जाएं।
अब पढ़ा-लिखा लेकिन बेरोजगार युवा भाजपा का यह चुनावी दुष्चक्र समझ गया है और भाजपा की मंशा भी, इसीलिए वो अब चुनाव में भाजपा को हराने के लिए मुट्ठी बांध कर संकल्प ले रहा है। भाजपा का भविष्य और युवाओं का भविष्य दो विरोधाभासी बातें हैं।
दूसरी ओर, आंदोलनकारी छात्र आदेश शर्मा को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय ने समर्थन पत्र सौंप कर कहा है कि इस मुद्दे पर जल्द ही राष्ट्रीय नेतृत्व से छात्रों की मुलाकात कराने का प्रयास किया जा रहा है।
कांग्रेस आंदोलन में छात्रों के साथ कदम से कदम मिलाकर लड़ाई के लिए तैयार है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि आयोग को अभ्यर्थियों की मांग मान लेनी चाहिए।
बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने किया समर्थन
छात्रों के आंदोलन को बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश और जिला अधिवक्ता संघ ने भी समर्थन दिया है। बार कौंसिल के उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय और जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्र 'रज्जू' की ओर से अलग-अलग जारी समर्थन पत्र में कहा गया है कि 11 नवंबर को आयोग पर प्रस्तावित छात्रों के आंदोलन का समर्थन करते हैं।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |