Adsense

GSC JAUNPUR
Good Service Citizen Jaunpur (U.P)

Welcome to Sarkari and Private Job Portal and Daily News

UP Scholarship Online Form 2025-2026 || Swarojgaar Sangam U.P 2025 || CCC Online Form 2025 IRCTC Train Booking 2025 || UPSSSC PET Answer Key Download Online 2023 || Income, Caste, Domicile Certificate Verification Aadhar Correction & Updated 2025 || PREPARATION of Exam Online Test Book 2025 || UP B.ED Combined Entrance Exam 2025-26 Maharaja Suhel Dev University Azamgarh 2025 || LIGHT Bill Payment 2025 || VBSPU Jaunpur College Exam Result Declared 2025
Breaking News
Loading...

पंचायती राज विभाग, उ.प्र. द्वारा ब्लाक परियोजना प्रबन्धक (Block Project Manager)

पंचायती राज निदेशालय पंचायती राज विभाग, उ.प्र.

शासन पता - ई- 6, लोहिया नवन, अलीगंज लखनऊ - 226024 www.panchayatiraj.nic.in

(राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान RGSA योजना के अन्तर्गत)

पंचायती राज विभाग, उ.प्र. द्वारा ब्लाक परियोजना प्रबन्धक (Block Project Manager) के पदों पर चयन हेतु योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं चयन प्रक्रिया विभाग द्वारा अनुमोदित आउटसोर्सिंग एजेंसियों मेसर्स वर्ल्ड क्लास सर्विसेज लिमिटेड एवं मेसर्स राजदीप इण्टरप्राइसेज के माध्यम से उनके आंवटित जनपदों में की जायेगी।

पदनाम ---------------------- Block Project Manager

आयु सीमा         ------      18 से 35 वर्ष

मानदेय      --------   15001/- प्रतिमाह (समरत कर अतिरिक्त)

कार्यस्थल - सम्बन्धित जनपद के विकास खण्ड में तैनात सहायक विकास अधिकारी (पं.) के अधीन कार्यरत

आवेदन प्रारम्भ / अन्तिम विधि - 28 नवम्बर 2025 से 12 दिसम्बर, 2025

योग्यता - स्नातक (Graduate) में न्यूनतम 60% अंक होना अनिवार्य है।

1. NIELIT से सी.सी.सी. (CCC) प्रमाण-पत्र अथवा उससे उच्च योग्यता जैसे डी.सी.ए. (DCA). पी.जी.टी.सी.ए. (PGDCA) ए.डी.सी.ए. (ADCA), '0' लेवल या 'A' लेवल प्रमाण-पत्र धारक अभ्यर्थी पात्र होगे या स्नातक तकनीकी क्षेत्र (Technical Field) में 60% अंक के साथ जैसे बी. सी.ए. (BCA). बी. एस. सी. आई. टी. (B.Sc. IT), बी.आई.एस. (BIS) बी.टेक (B.tech) या एम.सी.ए. (MCA) में डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी पात्र होंगे।

महत्वपूर्ण निर्देश - अभ्यर्थी को उसी जनपद का मूल निवासी (डोमिसाइल) होना अनिवार्य है।


Application Form

Click here

पदनाम 01 कुल पद एसटी (2%) एससी (21%) ओबीसी (27%) सामान्य
ब्लाक परियोजना प्रबन्धक (बी.पी.एम.) 826 17 173223 413

संशोधित सूचना/विज्ञप्ति

उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स के पदों पर एनरोलमेंट-2025

संख्याः-पीअरबी-बी (होमगार्ड संवर्ग)-02/2025

दिनांक - नवंबर 27 2025

1-बोर्ड की समसंख्यक सूचना/विज्ञप्ति दिनांक 18-11-2025 के क्रम में उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स के पदों पर एनरोलमेंट हेतु उत्तर प्रदेश की वैवाहित / तलाकशुदा / विधवा महिला अभ्यर्थियों को आरक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय पिता पक्ष का जाति प्रमाण-पत्र जारी करने वाले जनपद तथा निवास प्रमाण-पत्र जारी करने वाले जनपद की भिन्नता मान्य होगी। आवेदन पत्र में उक्त हेतु अपेक्षित संशोधन कर दिया गया है।
2-होमगार्डस के पदों पर एनरोलमेंट एवं आवेदन करने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत सूचना/विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को परामर्श दिया जाता है कि अद्यतन स्थिति जानने हेतु नियमित तौर पर बोर्ड की उपरोक्त वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।

Post a Comment

0 Comments

×
Youtube Channel Image
Mastana Ji films Subscribe To watch more Comedy Video
Subscribe